राज एक्सप्रेस। भारत में खास मेहमान 'अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प' आने के बावजूद राजधानी दिल्ली में जमकर हिंसा भड़की हुई है और यहां के कई इलाकों में भड़की हिंसा व आगजनी जैसी घटनाओं में अब तक दिल्ली पुलिस का एक कॉन्स्टेबल रतनलाल समेत करीब 7 लोगों की जान चली गई है। वहीं अब इस हिंसा को भड़काने के आरोप में मामले दर्ज हो रहे हैं, जिसमें BJP नेता कपिल मिश्रा के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गई है।
दो मामले किए गए दर्ज :
दिल्ली में हिंसा भड़काने के आरोप में दो मामले दर्ज हुए हैं, जिसमें से एक शिकायत आम आदमी पार्टी (आप) की कॉर्पोरेटर रेशमा नदीम और दूसरी हसीब उल हसन ने दर्ज कराई है। इस दौरान दर्ज शिकायतों में यह कहा गया है कि, विरोध के दौरान कपिल मिश्रा ने अपने भड़काऊ भाषणों से लोगों को भड़काया, इसी से अराजकता फैल गई। हालांकि, अभी कपिल मिश्रा के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
इसके अलावा दिल्ली पुलिस की एक विशेष शाखा की रिपोर्ट में यह बात भी सामने आई है कि, चांदबाग मजार में हिंसा में लिप्त और पुलिस पर गोलियां दागने वाले प्रदर्शनकारियों का संबंध पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से है।
अमित शाह ने हाई लेवल मीटिंग :
देश की राजधानी दिल्ली में बिगड़े हालात को देखते हुए व जारी हिंसा के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज हाई लेवल मीटिंग बुलाई, जिसमें सुरक्षा समेत कई मुद्दों पर बात हुई है। इस मीटिंग में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपराज्यपाल, दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक, दिल्ली प्रदेश के कांग्रेस नेता सुभाष चोपड़ा, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी और दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता राम वीर सिंह बिधूड़ी मौजूद रहे।
आखिर कैसे सुलगी इतनी खतरनाक हिंसा?
दरअसल, नागरिकता संशोधन कानून (CAA) विरोधियों और समर्थकों के बीच विवाद शुरू हुआ था और देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया व हालात तनावपूर्ण हो गये। भजनपुरा, चांदबाग, मौजपुर, गोकुलपुरी समेत इससे सटे कई इलाकों में आगजनी, तोड़फोड़ जैसी घटना होने लगी।
फायरिंग करने वाला युवक गिरफ्तार :
वहीं, दिल्ली में हिंसा के वक्त जिस लाल टी-शर्ट पहने युवक ने फायरिंग की थी, उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी का नाम शाहरुख (Shahrukh) बताया जा रहा है।
बता दें कि, दिल्ली में अचानक से भड़की जोरदार हिंसा वो भी तब जब भारत में खास मेहमान मौजूद हैं और उनके सामने इस तरह की हिंसा भड़कने से अपने ही देश के लोगों की जान जा रही है, इसका मकसद देश की बदनामी करना ही है। अब सबसे बड़ा सवाल तो यह उठता है कि, डॉनल्ड ट्रम्प के भारत दौरे पर आखिर किसने सुलगाई दिल्ली में इतनी खतरनाक हिंसा?
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।