CBI जांच पर CM केजरीवाल का चैलेंज  Raj Express
दिल्ली

CBI जांच पर CM केजरीवाल का चैलेंज- इनक्‍योरी में कुछ नहीं निकला तो क्या इस्तीफ़ा देंगे?

दिल्‍ली के CM अरविंद केजरीवाल ने कहा, मैं चैलेंज देता हूँ- जैसे पिछली सारी जाँचों में कुछ नहीं निकला वैसे ही अगर इस enquiry में भी कुछ नहीं निकला तो क्या झूठी enquiry करने के जुर्म में इस्तीफ़ा देंगे?

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • रेनोवेशन मामले में CBI जांच पर CM अरविंद केजरीवाल की टिप्‍पणी

  • प्रधानमंत्री जी घबराए हुए हैं, मेरे ख़िलाफ़ enquiry कोई नई बात नहीं: केजरीवाल

  • CM बोले- 24 घंटे बस इनक्‍योरी का गेम खेलते रहते हैं या फिर भाषण देते रहते हैं

दिल्‍ली, भारत। दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज गुरूवार को अपने आवास पर रेनोवेशन मामले में CBI जांच को लेकर अपनी टिप्‍पणी दी और बड़ी चुनौती दी है।

प्रधानमंत्री जी घबराए हुए हैं :

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा- अब इन्होंने CM आवास की CBI जाँच शुरू करवा दी। प्रधानमंत्री जी घबराए हुए हैं। ये उनकी घबराहट दिखाता है। मेरे ख़िलाफ़ enquiry कोई नई बात नहीं है। अभी तक मेरे ख़िलाफ़ पिछले 8 साल में 50 से ज़्यादा मामलों में enquiry करवा चुके हैं। बोले केजरीवाल ने स्कूल बनवाने में घोटाला कर दिया, बस घोटाला, शराब घोटाला, सड़क घोटाला, पानी घोटाला, बिजली घोटाला। दुनिया में शायद सबसे ज़्यादा enquiry मेरी हुई होंगी। किसी केस में कुछ नहीं मिला। इसमें भी कुछ नहीं मिलेगा। जब कुछ गड़बड़ है ही नहीं तो क्या मिलेगा। एक चौथी पास राजा से और उम्मीद भी क्या की जा सकती है?

24 घंटे बस enquiry-enquiry का गेम खेलते रहते हैं, या फिर भाषण देते रहते हैं। काम तो कुछ करते नहीं। वो चाहते हैं कि मैं भी दूसरे नेताओं और पार्टियों की तरह उनके साथ मिल जाऊँ। पर मैं इनके सामने झुकने वाला नहीं, चाहे वो मेरी जितनी मर्ज़ी फ़र्ज़ी enquiry करवा लें, जितने मर्ज़ी केस कर लें। मैं भी उन्हें चैलेंज देता हूँ- जैसे पिछली सारी जाँचों में कुछ नहीं निकला, वैसे ही अगर इस enquiry में भी कुछ नहीं निकला तो क्या झूठी enquiry करने के जुर्म में इस्तीफ़ा देंगे?
दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT