CM केजरीवाल ने बाबा साहब भीम राव अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की Raj Express
दिल्ली

हम सबको बाबा साहब के महान विचारों, आदर्शों से सीखकर देश की तरक्‍की में अपनी भागीदारी देनी है: CM केजरीवाल

दिल्‍ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बाबा साहब भीम राव अंबेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनको याद कर दी यह प्रतिक्रिया...

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • भीमराव अंबेडकर की पुण्‍यतिथि पर CM अरविंद केजरीवाल ने पुष्पांजलि अर्पित की

  • CM अरविंद केजरीवाल ने अंबेडकर को याद कर कहा- उनके जीवन से प्रेरणा लें

  • अंबेडकर के संदेश के हिसाब जीवन यापन करने की कोशिश करें: CM अरविंद केजरीवाल

दिल्ली, भारत। भारत रत्न, श्रद्धेय बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की आज बुधवार 6 दिसंबर पर पुण्‍यतिथि है, इस मौके पर दिल्‍ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बाबा साहब भीम राव अंबेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनको याद कर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

भीमराव अंबेडकर के संदेश के हिसाब जीवन यापन करने की कोशिश करें :

दिल्‍ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "हम उन्हें याद करते हैं और उन्हें आज हम श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उनका जीवन संघर्ष और सेवा से भरपूर है और यही हमें उनके जीवन से सीख मिलती है। सबसे ज्यादा उन्होंने शिक्षा पर जोर दिया था, जिसको हमारी सरकार सर्वोच्च प्राथमिकता मानती है और इस अवसर पर मैं सभी से यही कहना चाहता हूं कि आप उनके जीवन से प्रेरणा लें और उनके संदेश के हिसाब जीवन यापन करने की कोशिश करें।"

भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर दिल्ली विधानसभा परिसर में स्थित बाबा साहब की पवित्र मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की। हम सबको बाबा साहब के महान विचारों, उनके आदर्शों से सीखकर देश की तरक्‍की में अपनी भागीदारी देनी है।
दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल

तो वहीं, इससे पहले CM अरविंद केजरीवाल ने एक्‍स पर एक वीडियो जारी कर लिखा- भारतीय संविधान के रचनाकार, भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। सामाजिक उत्थान और देश के लिए उनका जीवन समर्पण हम सबको सदा प्रेरित करता रहेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT