दिल्ली, भारत। कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतने वाले दिल्ली के सभी खिलाड़ियों को आज दिल्ली सरकार द्वारा सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जा रहा है, जिन्होंने खेलों में पदक जीत कर दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सीसोदिया मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सीसोदिया ने Commonwealth Games में Medals जीतने वाले दिल्ली के खिलाड़ियों को सम्मानित किया है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सीसोदिया ने कहा, दिल्ली के खिलाड़ी अपनी पहचान बनाने से पहले सरकार सहायता पाएं, उसके लिए CM अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में खेल और प्रगति योजना, मिशन उत्कृष्टता योजना। खुशी है कि, Commonwealth Games Medal Winners में कई खिलाड़ी इस Scheme से Support लेकर निकल कर आए।
देश को CWG में 61 Medal मिले :
ताे वहीं, CM केजरीवाल ने कहा कि, Commonwealth Games विजेताओं ने पूरे देश को सम्मानित किया है, मैं तो कहूंगा हम इन्हें नहीं, ये हमें सम्मानित कर रहे हैं देश को CWG में 61 Medal मिले, उसमें Delhi को 7 2% आबादी वाले दिल्ली ने 10% से ज़्यादा Medals लाए सभी खिलाड़ियों को और उनकी Teams को बधाई। हमने देखा Sports में सुविधाओं में कमी Selection में राजनीति, तो-
₹2–3 Lakh/Yr School Level के खिलाड़ियों को—Play & Progress Scheme लाए
उभरते हुए खिलाड़ियों को ₹16 Lakh—Mission Excellence
नेता नहीं खिलाड़ी ही Selection करें
Sports University
बीते साल इंग्लैंड में आयोजित कॉमनवेल्थ खेलों में हमारे खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया था। दिल्ली के उन सभी खिलाड़ियों को आज सम्मान राशि के चेक सौंपे। मुझे विश्वास है कि अगली बार हमारे ये खिलाड़ी देश के लिए और भी ज़्यादा मेडल जीतकर लाएँगे।दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
बता दें कि, बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में 72 देशों के हजारों खिलाड़ियों ने 1800 से ज्यादा मेडल के लिए जी-जान लगा दी और इस दौरान। भारतीय खिलाड़ियों ने भी कॉमनवेल्थ गेम्स में शानदार खेल खेला, जिसके चलते भारत ने कुल 61 मेडल अपने नाम किए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।