CM केजरीवाल ने 50 नई CNG बसों और 66 नए वाहनों को दिखाई हरी झंडी Social Media
दिल्ली

दिल्ली के CM केजरीवाल ने 50 नई CNG बसों और 66 नए वाहनों को दिखाई हरी झंडी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बस लेन प्रवर्तन और सड़क सुरक्षा के लिए 50 नई CNG बसों और 66 नए वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है।

Priyanka Sahu

दिल्ली, भारत। दिल्ली की केजरीवाल सरकार दिवाली से पहले दिल्लीवासियों को एक के बाद एक तोहफे दिये जा रही है। अब आज मंगलवार से 50 और नई CNG बसों को दिल्ली की सड़कों पर उतारा गया है, जिससे दिल्ली वासियों का सफर और आसान हो जाएगा।

50 नई CNG बसों और 66 नए वाहनों को दिखाई हरी झंडी :

दरअसल, राजघाट डिपो में कार्यक्रम का आयोजन हुआ, इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बस लेन प्रवर्तन और सड़क सुरक्षा के लिए 50 नई CNG बसों और 66 नए वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है।

दिल्ली का Public Transport System दुनिया में सबसे बेहतर होगा :

इस मौके पर CM केजरीवाल ने 50 नई CNG बसों और 66 नए वाहनों को हरी झंडी दिखाने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा- आज 50 Low Floor CNG Buses शामिल की गई हैं। Delhi में बसों की संख्या 7320 हो गई हैं जो अब तक का Record है। November, 2023 तक 1500 New Electric Buses और 2025 तक 6380 Electric Buses आएंगी। 2025 तक दिल्ली में 10,380 बसें होंगी। जिसमें 80% Buses Electric होंगी। Buses की Lane Enforcement सुनिश्चित करने के लिए 66 और वाहन सड़कों पर उतार रहे हैं। Innova संकरी सड़कों में नहीं जा पाती थी, तो Motorcycles पर भी Transport Enforcement सवार रहेगी। कुछ सालों में दिल्ली का Public Transport System दुनिया में सबसे बेहतर होगा।

परिवहन विभाग का प्रवर्तन दस्ता होगा मजबूत :

बता दें कि, दिल्ली सरकार की ओर से इन वाहनों के सड़कों पर उतरने से परिवहन विभाग का प्रवर्तन दस्ता मजबूत होगा। इसके अलावा क्लस्टर बसों के बेड़े में आज मंगलवार को 50 बसें और बढ़ गई हैं। इसके साथ ही यह भी बताते चले कि, दिल्ली कि केजरीवाल सरकार दिवाली तक दिल्ली में 50 और इलेक्ट्रिक बसें शुरू करने जा रही है। सीएनजी व इलेक्ट्रिक सभी बसें दिव्यांगों के अनुकूल हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT