दिल्ली, भारत। दिल्ली की केजरीवाल सरकार दिल्ली की सड़कों को यूरोपियन स्टैंडर्ड के हिसाब से रीडिज़ाइन कर उन्हें सुंदर बनाने के प्रयास में जुटी हुई है। इस बीच आज मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली की सड़कों के सौंदर्यीकरण के काम का मुआयना या कहे निरीक्षण करने पहुंचे। उनके साथ दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे।
CM केजरीवान ने सड़क सौंदर्यीकरण कार्य का किया निरीक्षण :
इस दौरान दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने केशव महाविद्यालय के सामने रानी बाग में सड़क सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के मौके पर CM केजरीवाल ने अपना रिएक्शन दिया और कहा- हमारा मकसद है कि दिल्ली की सभी सड़कों को खूबसूरत बनाया जाए। पहली स्टेज में हम PWD की 500 किलो मी सड़कों को खूबसूरत बनाएंगे। हम इसका पायलट प्रोजेक्ट ट्राई कर रहे हैं। इससे पहले कुल 16 छोटे स्ट्रेच पर काम चल रहा है। इन्हीं स्ट्रेच का मुआयना करने आज मैं यहां आया हूं।
हमारी कट्टर ईमानदार सरकार है :
इसके अलावा CM केजरीवाल ने अपनी सरकार को कट्टर ईमानदार सरकार बताते हुए कहा कि, ''हमारी कट्टर ईमानदार सरकार है। हम 1 पैसे का भी भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करते पंजाब में हमने अपने ही मंत्री को गिरफ्तार कराया, लेकिन सत्येंद्र जैन का केस बिल्कुल फर्जी है सच्चाई का रास्ता कठिन होता है, लेकिन भगवान हमारे साथ है।''
CM अरविंद केजरीवाल ने किया ट्वीट:
तो वहीं, दिल्ली की सड़कों के सौंदर्यीकरण के काम का मुआयना करने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट साझा किया, जिसमें कुछ तस्वीरें भी शेयर की गई है। इस दौरान CM केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा- दिल्ली की 500 KM से ज़्यादा लम्बी सड़कों को हम यूरोपियन स्टैंडर्ड के हिसाब से डिज़ाइन कर रहे हैं। एक सड़क का आज मैंने खुद जायज़ा लिया। अभी कुछ और सुधार की गुंजाइश है। जल्द उन्हें ठीक कर दिल्ली की सड़कों को और ख़ूबसूरत बनाएंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।