हाइलाइट्स :
अज्ञात स्थान पर गए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन।
ईडी लोकेशन ट्रेस करने की कर रही कोशिश।
पहले भी ED अधिकारियों ने की थी घंटों पूछताछ।
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने सोमवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर छानबीन की। ईडी अधिकारी झारखंड सीएम हेमंत सोरेन से भूमि घोटाले मामले में पूछताछ करना चाहते थे। जानकारी के अनुसार झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस समय कहाँ है इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 31 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के सामने पेश होंगे ऐसी सूचना उनकी पार्टी की तरफ से दी गई है।
झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रविवार रात को ही दिल्ली स्थित आवास से किसी अज्ञात स्थान पर चले गए थे। ईडी के अधिकारी जब सोमवार सुबह पूछताछ के लिए पहुंचे तो वहां सीएम सोरेन मौजूद नहीं थे। बता दें कि, ईडी के अधिकारी हेमंत सोरेन की लोकेशन पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके पहले भी प्रवर्तन निदेशालय द्वारा भूमि घोटाला मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से 8 से 9 घंटे पूछताछ की गई थी।
31 जनवरी को पूछताछ :
जेएमएम पार्टी के हवाले से बताया गया कि, झारखंड सीएम हेमंत सोरेन ने कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए ईडी को 31 जनवरी का समय दिया है। ईडी को उनकी उपलब्धता की सूचना देते हुए आज एक मेल भेजा गया है। 27 जनवरी को ईडी ने सीएम को पत्र लिखकर मामले में पूछताछ के लिए 29 या 31 जनवरी की तारीख मांगी थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।