मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल RE
दिल्ली

ED के सामने वीसी के जरिए पेश होंगे CM केजरीवाल, बोले- समन गैरकानूनी, लेकिन जवाब देने को तैयार

शराब घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पूछताछ के लिए तैयार हो गए हैं। उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय से 12 मार्च के बाद नई तारीख मांगी है।

Author : Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • ED के सवालों का जवाब देने को तैयार हुए केजरीवाल।

  • दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय को भेजा जवाब।

  • सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा- समन गैरकानूनी, लेकिन जवाब देने को तैयार है।

दिल्ली, भारत। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, शराब घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पूछताछ के लिए तैयार हो गए हैं। उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय से 12 मार्च के बाद नई तारीख मांगी है। साथ ही उन्होंने कहा है कि वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होंगे। बता दें, आज आठवें समन पर भी केजरीवाल पेश नहीं होंगे।

बता दें कि, मामले में ईडी के 8 समन जारी होने के बाद अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) को जवाब दिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि, यह समन गैरकानूनी है, लेकिन मैं आपके सवालों के जवाब देने के लिए तैयार हूं। अरविंद केजरीवाल ने ईडी से 12 मार्च के बाद नई तारीख मांगी है। आम आदमी पार्टी ने बताया कि, अरविंद केजरीवाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ईडी की जांच में शामिल होंगे।

बता दें, बीती 27 फरवरी को प्रवर्तन निदेशालय ने शराब घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आठवां समन भेजा था। ईडी ने सीएम केजरीवाल को आठवां समन जारी करते हुए 4 मार्च को पेश होने के निर्देश दिए थे। इससे पहले केंद्रीय एजेंसी उन्हें सात नोटिस जारी कर चुकी है, लेकिन वो किसी ना किसी वजह से उसके सामने पेश नहीं हुए। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी (AAP) केंद्र सरकार पर आरोप लगाती आई है कि, लोकसभा चुनाव से पहले केजरीवाल को गिरफ्तार करने की साजिश रची जा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT