पंजाब में CM केजरीवाल ने बताया बेईमान व ईमानदार सरकार का फर्क और कहा- भाजपा AAP से डरती है  Raj Express
दिल्ली

पंजाब में CM केजरीवाल ने बताया बेईमान व ईमानदार सरकार का फर्क और कहा- भाजपा AAP से डरती है

CM अरविंद केजरीवाल ने कहा, केंद्र सरकार और गवर्नर की हिम्मत नहीं होगी कि वो पंजाब का पैसा और कोई काम रोकें। BJP केवल Aam Aadmi Party से डरती है।

Author : Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • पंजाब के खडूर साहिब संसदीय क्षेत्र में विशाल जनसभा

  • CM अरविंद केजरीवाल का कहना, भाजपा केवल आम आदमी पार्टी से डरती है

  • केंद्र सरकार और गवर्नर की हिम्मत नहीं होगी कि वो पंजाब का पैसा और कोई काम रोकें: CM केजरीवाल

पंजाब, भारत। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज रविवार को पंजाब के खडूर साहिब संसदीय क्षेत्र में विशाल जनसभा में शामिल हुए और जनसभा को संबोधित कर केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला। साथ ही यह दावा भी किया है कि, भाजपा आम आदमी पार्टी से डरती है।

इस दौरान उन्होंने कहा, बेईमान और ईमानदार सरकार में फ़र्क़ क्या होता है ? बेईमान सरकार : सरकारी Rail,Airport,LIC, पोर्ट, Mines अपने दोस्तों को बेच देती है। ईमानदार सरकार : Private Plant को ख़रीद कर जनता को समर्पित करती है।

देश में एक बहुत बड़ा माफिया है। राशन माफिया। सरकार आपके पास अगर 100 KG राशन भेजती है तो आप तक सिर्फ़ 10-15 KG राशन पहुँचता है। केंद्र सरकार और Governor ने पंजाब का 8,000 करोड़ से ज़्यादा रोक रखा है। अगर ये पैसा आ जाता तो आपकी कितनी सड़के और अस्पताल बन जाते।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

आगे उन्होंने यह भी कहा कि, दिल्ली के लोगों ने AAP को 7 की 7 Seats देने की ठान ली है। पंजाब की भी 13 की 13 लोकसभा सीट देकर भगवंत मान जी के हाथ मज़बूत कर दो। फिर केंद्र सरकार और गवर्नर की हिम्मत नहीं होगी कि वो पंजाब का पैसा और कोई काम रोकें। BJP केवल Aam Aadmi Party से डरती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT