दिल्ली, भारत। कोरोना का बुरा टाइम आ गया है, भारत में आज से दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू हो गया और अब जल्द ही देश के कोरोना मुक्त होने की उम्मीद है। देश आज 'कोरोना वैक्सीनेशन डे' मना रहा है एवं इस खास मौके पर सभी राज्य की सरकारें वैक्सीनेशन का जायजा लेे रही हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने LNJP अस्पताल पहुंचकर वैक्सीनेशन का जायज़ा लिया।
CM केजरीवाल बोले- अफवाह पर न दें ध्यान :
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने LNJP अस्पताल में वैक्सीनेशन का जायज़ा लेने के बाद कहा कि, "आज 8,100 लोगों को वैक्सीन लगेगी। मैं सब लोगों को कहना चाहता हूं कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें, एक्सपर्ट का कहना है कि कोई चिंता की बात नहीं है, वैक्सीन सुरक्षित है।''
CM केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा-
दिल्ली समेत देशभर में आज से कोरोना वैक्सीन लगने की शुरुआत हो गई है, LNJP अस्पताल के वैक्सीन सेंटर का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया वैक्सीन लेने वालों में उत्साह भी है और खुशी भी, हम सब मिलकर जल्द ही कोरोना को हराएंगे, लेकिन तब तक संक्रमण से बचाव के नियमों का पालन करते रहें।मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
81 केंद्रों पर वैक्सीनेशन एक साथ शुरू :
तो वहीं, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का बयान भी आया है, जिसमें उन्होंने बताया-आज से दिल्ली में वैक्सीनेशन शुरू हुआ है। 81 केंद्रों पर यह वैक्सीनेशन एक साथ शुरू की गई है, जिसमें ज़्यादातर अस्पताल हैं। एक केंद्र पर 100 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। कुल मिलाकर आज 8100 लोगों को वैक्सीन लगाने की योजना है।
बता दें कि, कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए आज 16 जनवरी से देशभर में टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो चुकी है और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ.हर्षवर्धन और एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया की मौजूदगी में एम्स में कोरोना वायरस का वैक्सीनेशन शुरू हुआ। इस दौरान एम्स में एक सफाई कर्मचारी ने कोरोना वायरस का पहला टीका लगाया है। इसके बाद एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने भी कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज ली।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।