दिल्ली, भारत। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को आगे को नई स्कूल की सौगात मिली है। आज रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रोहिणी, सेक्टर 18 में एक नए स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस का उद्घाटन किया इस मौके पर शिक्षा मंत्री अतिथि भी मौजूद रही।
ये देश का One of the Best School है :
विशेष उत्कृष्टता के नए स्कूल के उद्घाटन के मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस स्कूल को देश का वन ऑफ द बेस्ट स्कूल बताते हुए कहा, ये देश का One of the Best School है। इस स्कूल में सुविधाएं और इसका Infrastructure DPS-Goenka जैसे Private स्कूलों से भी अच्छा है। आज Delhi में 37 School of Excellence हैं, जिसमे 4400 Seats हैं। इनमें Admission के लिए 92,000 Application आई हैं।
आज इस शानदार Govt School का उद्घाटन करने आया तो कुछ लोगों ने Gate पर विरोध किया। स्कूल का विरोध क्यों? यहां तो BJP-Congress-AAP सभी के बच्चे पढ़ेंगे। मैं प्रिंसिपल-टीचर्स से कहता हूँ कि जब ये अपने बच्चों का Admission करवाने आये तो इनका फूलों से स्वागत करना।दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
मनीष सिसोदिया को लेकर कहीं यह बात :
इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने संबोधन के दौरान मनीष सिसोदिया का जिक्र करते हुए यह भी बताया कि, मनीष सिसोदिया ने आपके लिए संदेश भेजा है, कि "मैं ठीक हूं, आप अपनी पढ़ाई और सेहत का ध्यान रखना।" भगवान सच्चाई पर चलने वालों की परीक्षा लेते रहते हैं, मनीष सिसोदिया की भी परीक्षा ली जा रही है, वो 💯/💯 लेकर बाहर आएंगे। आप सभी बच्चे भी उनके लिए प्रार्थना करना।
तो वहीं, शिक्षा मंत्री अतिथि ने कहा, बच्चा जब 3 साल का होता है और School में Admission होता है, उसका भविष्य तय हो जाता है। Pvt. School-बढ़िया नौकरी, सरकारी स्कूल-50% बच्चे ही 12वीं तक जा पाते हैं। सबको समान अवसर नहीं है, कहीं इसको बदला जा रहा है, तो वो दिल्ली में CM Kejriwal जी द्वारा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।