हाइलाइट्स
जेल में CM अरविन्द केजरीवाल के स्वास्थ्य में हुआ उतार-चढ़ाव।
ED का आरोप, शुगर लेवल बढ़ाने के लिए जानकार मिठाइयां खा रहे केजरीवाल।
Delhi Excise Policy Case : दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) इन दिनों तिहाड़ देल में बंद है। सीएम केजरीवाल जेल में बैठकर आम और मिठाइयां खा रहे है। इस बात का दावा प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों ने किया है। CM अरविन्द केजरीवाल को 1अप्रैल को न्यायिक हिरासत में भेजा गया था, तो अदालत ने उन्हें कुछ अन्य सुविधाओं के साथ किताबें ले जाने और घर का खाना खाने की अनुमति दी थी।
दरअसल, बीते कुछ दिनों से सीएम अरविन्द केरजीवाल (CM Arvind Kejriwal) के स्वास्थ्य में काफी उतार-चढ़ाव हो रहा था, जिसके चलते गुरूवार को दिल्ली राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई की गई। इस दौरान ED की तरफ से वकील जोहेब हुसैन ने दलील देते हुए कहा कि, सीएम अरविन्द केजरीवाल ब्लड शुगर लेवल बढ़ाने के लिए ऐसा जानबूझकर कर रहे है, जिससे स्वास्थ्य खराब होने की वजह से उनकी जमानत की याचिका को मंजूरी मिल सके।
ED के वकील जोहेब हुसैन ने अदालत को बताया कि, जेल में बंद दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) जानबूझकर आम और मिठाइयाँ खा रहे थे और चीनी के साथ चाय ले रहे थे ताकि उनके रक्त शर्करा के स्तर (शुगर लेवल) को बढ़ाया जा सके और इसे चिकित्सा आधार पर जमानत हासिल करने के लिए आधार के रूप में इस्तेमाल किया जा सके। विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा के समक्ष केजरीवाल के शुगर स्तर की नियमित जांच और वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नियमित डॉक्टर से परामर्श की याचिका के जवाब में ये दलीलें दीं।
ED के वकील ने दलील पेश करते हुए कहा कि, आज, वह (CM अरविन्द केजरीवाल) अदालत की हिरासत में हैं। वह हमारेबी (ED) की हिरासत में हैं। चिंता का कारण यह है कि उन्हें घर का बना खाना खाने की अनुमति दी गई थी क्योंकि उन्होंने दावा किया था कि उन्हें उच्च मधुमेह (High Blood Pressure) है लेकिन वह चाय के साथ आम, मिठाई और चीनी खा रहे हैं। यह जमानत के लिए एक आधार तैयार किया जा रहा है। हुसैन ने कहा कि, विवरण तब पता चला जब एजेंसी ने तिहाड़ जेल को पत्र लिखकर केजरीवाल के आहार और उनके द्वारा ली जा रही दवाओं के बारे में जानकारी मांगी।
CM अरविन्द केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के वकीलों ने राउज एवेन्यू कोर्ट को सूचित किया था कि आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक का शुगर लेवल गिरकर 46 हो गया है और इसमें लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है। कोर्ट ने आज तिहाड़ जेल से केजरीवाल के डाइट चार्ट के बारे में रिपोर्ट मांगी। CM अरविन्द केजरीवाल की ओर से पेश वकील विवेक जैन ने ईडी की दलीलों पर आपत्ति जताई और कहा कि जांच एजेंसी केवल मीडिया के लिए ये आरोप लगा रही है। जैन ने यह भी कहा कि वह मौजूदा आवेदन वापस ले रहे हैं और बेहतर आवेदन दाखिल करेंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।