हाइलाइट्स :
आंगनबाड़ियों में बच्चों के लिए SCERT की शैक्षिक किट का शुभारंभ
CM अरविंद केजरीवाल ने SCERT की शैक्षिक किट का शुभारंभ किया
CM केजरीवाल बोले- हमारा सपना है देश के सभी बच्चों को एक समान शिक्षा मिले
दिल्ली, भारत। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज गुरूवार को आंगनबाड़ियों में बच्चों के लिए SCERT की शैक्षिक किट का शुभारंभ किया और कार्यक्रम को संबोधित पर अपने संबोधन में यह प्रतिक्रिया दी।
SCERT की शैक्षिक किट का शुभारंभ कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने संबोधन में कहा, हमारा सपना है कि देश के सभी बच्चों को एक समान शिक्षा मिले। देश में दो शिक्षा प्रणाली-
अमीर का बच्चा—प्राइवेट स्कूल
ग़रीब का बच्चा—सरकारी स्कूल
दिल्ली के सरकारी स्कूलस को प्राइवेट से भी शानदार बना दिया है अब MCD स्कूलों को ठीक करने का कार्यक्रम शुरू हुआ है।
ग़रीब के बच्चे आंगनवाड़ी में जाते हैं, अमीर के बच्चे Crèche में जाते हैं हमें इस अंतर को ख़त्म करना चाहिए। ग़रीब बच्चों को Early Childhood Program के लिए आंगनवाड़ी में Best Facility और वातारण मिले जिस तरह से अमीरों के बच्चों को Crèche में मिलता है।दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
आगे उन्होंने यह भी कहा कि, ''जैसे हम Teachers को बड़े-बड़े Institutes में Training के लिए भेजते हैं, आंगनवाड़ी वर्कर्स को भी भेजेंगे Non–Teaching कामों से मुक्ति दिलाएंगे, आप बच्चों पर ज़्यादा Focus कर पाएंगे। इस Early Childhood Education Kit के Impact पर आपसे Feedback लेते रहेंगे।''
तो वहीं, दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना ने कहा- WCD शिक्षा और SCERT विभाग को मुबारकबाद जिन्होंने इतना शानदार Early Education Kit बनाया। बेस्ट खिलौनें, अच्छे Puzzles Games अब हमारे 11,000+ आंगनवाड़ियों में होंगे। उन आंगनवाड़ियों में पढ़ रहे बच्चों के जरिए देश का भविष्य बनेगा। WCD शिक्षा और SCERT विभाग को मुबारकबाद जिन्होंने इतना शानदार Early Education Kit बनाया। बेस्ट खिलौनें, अच्छे Puzzles Games अब हमारे 11,000+ आंगनवाड़ियों में होंगे। उन आंगनवाड़ियों में पढ़ रहे बच्चों के जरिए देश का भविष्य बनेगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।