Chandra Grahan 2020 Priyanka Sahu -RE
दिल्ली

साल 2020 का पहला उपच्छाया चंद्रग्रहण, जानें कहां-कहां आएगा नजर

वर्ष 2020 के पहले माह में पहला चंद्रग्रहण शुक्रवार 10 जनवरी को लगेगा। जाने क्‍या है चंद्रग्रहण की समय अवधि...

Author : Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। नए वर्ष 2020 के पहले माह में पहला चंद्रग्रहण शुक्रवार 10 जनवरी को लगेगा, जो एक उपच्छाया चंद्रग्रहण (Chandra Grahan 2020) होगा। जाने क्‍या है चंद्रग्रहण की समय अवधि...

क्‍या है ग्रहण का समय व सूतक काल?

भारतीय समय के मुताबिक, चंद्रग्रहण का समय शुक्रवार रात को 10 बजकर 39 मिनट से शुरू होगा और 11 जनवरी के तड़के 02:40 बजे तक समाप्‍त हो जाएगा। इस ग्रहण की कुल अवधि 04 घंटे 01 मिनट की रहेगी। वहीं, ग्रहण के सूतक काल की अवधि की बात करें तो, ग्रहण शुरू होने के 9 घंटे पहले और ग्रहण खत्‍म होने के 9 घंटे के बाद तक का समय 'ग्रहण सूतक काल' कहलाता है।

कहां-कहां नजर आएगा यह ग्रहण :

साल का पहला उपच्छाया चंद्रग्रहण भारत समेत यूरोप, नॉर्थ अमेरिका, आस्ट्रेलिया और अफ्रीका के कई हिस्सों में नजर आएगा, हालांकि ऐसा बताया जा रहा है कि, इस ग्रहण का कोई खास असर नहीं होगा।

जाने क्‍या है उपच्छाया चंद्रग्रहण :

बता दें कि, उपच्छाया चंद्रग्रहण वो ग्रहण होता है, जो पूर्ण ग्रहण और आंशिक ग्रहण के मुकाबले काफी कमजोर होता है। इसके अलावा यह ग्रहण साफतौर पर नजर नहीं आता, इस कारण लोग यह ग्रहण देख नहीं सकते।

इस वर्ष लगेंगे कुल 6 ग्रहण :

इस वर्ष 2020 में कुल 4 चंद्र ग्रहण और 2 सूर्य ग्रहण लगेंगे। जाने क्‍या-क्‍या हैं ग्रहण की तारीख...

  • पहला 'चंद्र ग्रहण' जो 10-11 जनवरी को लग रहा है।

  • दूसरा 'चंद्र ग्रहण' 5 जून को होगा।

  • तीसरा ग्रहण 'सूर्य ग्रहण' होगा, जो 21 जून को लगेगा।

  • चौथा ग्रहण 'चंद्र ग्रहण' है, जो 5 जुलाई को लगेगा।

  • पांचवा ग्रहण 'चंद्र ग्रहण' ही होगा, जो 30 नवंबर को लगेगा।

  • वहीं साल का अंतिम व छठा ग्रहण 'सूर्य ग्रहण' जो 14 दिसंबर को लगेगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT