हाइलाइट्स :
सुप्रीम कोर्ट में मतगणना की वीडियो रिकॉर्डिंग भी होगी पेश।
रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह को कोर्ट में पेश होने के आदेश।
नई दिल्ली। विवादों में रहे चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई है। सोमवार को भी चंडीगढ़ मेयर चुनाव में धांधली पर सभी पक्षकारों ने अपनी - अपनी दलील दी थी जिसके बाद शीर्ष अदालत ने मंगलवार को मतपत्र और मतगणना की वीडियो रिकॉर्डिंग मांगी थी। आज दोनों ही साक्ष्य कोर्ट के समक्ष पेश किए जाएंगे। अदालत ने अनिल मसीह को भी मंगलवार को कोर्ट में पेश होने के आदेश दिया था।
30 जनवरी को हुए चंडीगढ़ मेयर चुनाव में भाजपा प्रत्याशी की जीत हुई थी। इस चुनाव में आप और कांग्रेस ने मिलकर उम्मीदवार उतारे थे। चुनाव परिणामों के बाद विपक्षी दल ने मतगणना में धांधली के आरोप लगाए थे। मतपत्र के साथ छेड़छाड़ करते हुए रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह का कथित वीडियो भी विपक्षी पार्टियों ने साझा किया था। इसके बाद यह मामला अदालत में जहां सुनवाई जारी है।
अदालत ने 5 फरवरी को रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह को फटकार लगाते हुए कहा था कि, यह स्पष्ट है कि उन्होंने मतपत्रों को विरूपित किया है और उन पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए। अदालत ने मसीह को फटकार लगाते हुए कहा था कि, क्या ऐसे चुनाव कराते हैं यह तो लोकतंत्र की हत्या है। मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने सोमवार को चंडीगढ़ प्रशासन को अधिकारी और रिकॉर्ड की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त न्यायिक अधिकारी को सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया था।
CJI डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की पीठ मामले की सुनवाई कर रही है। पीठ ने निर्देश दिया था कि, मतपत्रों को मंगलवार दोपहर 2 बजे अदालत में पेश किया जाए ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या उनसे वोट काटे जा सकते हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।