महुआ मोइत्रा के खिलाफ सीबीआई जांच RE-Dehli
दिल्ली

महुआ मोइत्रा के खिलाफ CBI जांच शुरू , संसद में सवाल उठाने के लिए रिश्वत लेने के आरोप

CBI investigation Started Against Mahua Moitra : भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की शिकायत के आधार पर सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ सीबीआई जांच शुरू की गई है

Deeksha Nandini

हाइलाइट्स:

  • संसद महुआ मोइत्रा इस मामले में जल्द पूछताछ की जा सकती है।

  • अभी तक महुआ मोइत्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की है।

  • महुआ मोइत्रा के खिलाफ कैश-फॉर-क्वेरी आरोपों की जांच

CBI investigation Started Against Mahua Moitra, Allegations of taking Bribe to Raise Questions in Parliament : दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार को कहा कि एजेंसी ने तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ कैश-फॉर-क्वेरी आरोपों की जांच शुरू कर दी है। संसद महुआ मोइत्रा इस मामले में जल्द पूछताछ की जा सकती है।

सीबीआई ने बताया कि लोकपाल के आदेश पर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक महुआ मोइत्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की है। गौरतलब है की भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की शिकायत के आधार पर सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ सीबीआई जांच शुरू की गई है । निशिकांत दुबे ने महुआ मोइत्रा पर संसद में सवाल पूछने की एवज़ में व्यापारी से रिश्वत लेने का आरोप लगाया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT