CBI ने तिहाड़ जेल में बंद BRS नेता के. कविता को किया गिरफ्तार Raj Express
दिल्ली

CBI ने तिहाड़ जेल में बंद BRS नेता के. कविता को किया गिरफ्तार

CBI Arrested K. Kavita : राउज एवेन्यू कोर्ट ने बुधवार शाम को सीबीआई को बीआरएस नेता के. कविता को गिरफ्तार करने की अनुमति दी थी।

Author : gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • शुक्रवार को किया जाएगा कोर्ट में पेश।

  • 15 मार्च को ईडी ने किया था गिरफ्तार।

CBI Arrested K. Kavita : दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने गुरुवार को दिल्ली शराब नीति मामले में जेल में बंद भारत राष्ट्र समिति (BRS) नेता के. कविता को गिरफ्तार कर लिया है। एक्साइज पॉलिसी केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 15 मार्च को हैदराबाद में उन्हें ईडी द्वारा गिरफ्तार किया गया था। CBI ने बुधवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में अर्जी दाखिल कर के. कविता को गिरफ्तार किए जाने की अनुमति मांगी थी।

राउज एवेन्यू कोर्ट ने बुधवार शाम को सीबीआई को बीआरएस नेता को गिरफ्तार करने की अनुमति दी थी। जिसके बाद गुरुवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। सीबीआई शुक्रवार को कोर्ट से उसकी रिमांड मांगेगी। इससे पहले, कविता ने कहा था कि, सीबीआई ने जेल में उनका बयान दर्ज किया था और आरोप लगाया था कि यह एक "राजनीतिक मामला" था। के. कविता ने कहा था कि, "यह एक राजनीतिक मामला है। यह विपक्षी दलों को निशाना बनाने का मामला है। सीबीआई पहले ही जेल में मेरा बयान दर्ज कर चुकी है।"

बता दें कि, दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में सीबीआई और ईडी दोनों ही जांच कर रही हैं। ईडी इस मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग जबकि सीबीआई इस पूरे घोटाले की जांच कर रही है। ईडी द्वारा के. कविता से पूछताछ की जा चुकी है अब सीबीआई भी पूछताछ करेगी। के. कविता पर उत्पाद शुल्क नीति घोटाल में शामिल होने और लाभ कमाने का आरोप है।

बीआरएस नेता K. Kavitha को 9 अप्रैल को कस्टडी ख़त्म होने पर राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था। जहां से कोर्ट ने दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में K. Kavitha की न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक बढ़ा दी थी। बीआरएस एमएलसी K. Kavitha को 15 मार्च 2024 को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार किया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT