हाइलाइट्स :
केंद्रीय मंत्रिमंडल मीटिंग में आज अहम फैसले लिए
कैबिनेट ने 23 अगस्त को ‘नेशनल स्पेस डे’ मनाने की मंजूरी दी
घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कटौती
दिल्ली, भारत। समय-समय पर केंद्रीय मंत्रिमंडल की मीटिंग होती रहती है। इसी तरह आज मंगलवार को कैबिनेट की मीटिंग हुई, जिसमें बड़े फैसले लिए गए है। इस दौरान केंद्रीय कैबिनेट ब्रीफिंग के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मीटिंग में लिए गए फैसलों के बारे में जानकारी साझा की है।
23 अगस्त को नेशनल स्पेस डे मनाने का फैसला :
केंद्रीय कैबिनेट ब्रीफिंग के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा- पूरा देश चंद्रयान-3 की सफलता का जश्न मना रहा है, कैबिनेट भारतीय वैज्ञानिकों की इस ऐतिहासिक उपलब्धि की सराहना करती है और बहुत बहुत बधाई देती है। 23 अगस्त को ‘नेशनल स्पेस डे’ मनाया जाएगा। पूरा देश चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग पर इसरो को बधाई देता है, इसमें महिला वैज्ञानिकों की भूमिका बेहद अहम है।
रक्षा बंधन के पर महिलाओं को PM मोदी ने दिया यह तोहफा-
प्रधानमंत्री मोदी ने सभी उपभोक्ताओं के लिए घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कटौती का फैसला किया है। कैबिनेट के इस फैसले से 33 करोड़ उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया- रक्षाबंधन और ओणम के अवसर पर कैबिनेट ने 'उज्ज्वला योजना' के तहत महिलाओं को मुफ्त में 75 लाख नए एलपीजी कनेक्शन देने की मंजूरी दी। इससे PMUY लाभार्थियों की कुल संख्या 10.35 करोड़ हो गई है। ओणम और रक्षा बंधन के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सभी उपभोक्ताओं के लिए घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कटौती का फैसला किया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।