Delhi Metro Phase-IV Project Raj Express
दिल्ली

Cabinet Decision : कैबिनेट ने दिल्ली मेट्रो चरण- IV परियोजनाओं के दो कॉरिडोर को मंजूरी

Delhi Metro Phase-IV Project : कैबिनेट ने ऊर्जा दक्षता और ऊर्जा संरक्षण उपायों के क्षेत्र में सहयोग पर भारत और भूटान के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर को मंजूरी दी।

Author : Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • लोकसभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी सरकार की आखिरी कैबिनेट बैठक।

  • भारत और भूटान के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर को मंजूरी।

  • खाद्य सुरक्षा क्षेत्र में भारत और भूटान के बीच समझौते को मंजूरी।

Delhi Metro Phase-IV Project : दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी सरकार की आखिरी कैबिनेट बैठक बुधवार को हो गई है। इस बैठक में कैबिनेट ने ऊर्जा दक्षता और ऊर्जा संरक्षण उपायों के क्षेत्र में सहयोग पर भारत और भूटान के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दिल्ली मेट्रो के चरण-IV परियोजना के दो नए कॉरिडोर को मंजूरी दे दी, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में मेट्रो कनेक्टिविटी में और सुधार होने की उम्मीद है।

कैबिनेट डिसीजन :

  • कैबिनेट ने ऊर्जा दक्षता और ऊर्जा संरक्षण उपायों के क्षेत्र में सहयोग पर भारत और भूटान के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर को मंजूरी दी।

  • कैबिनेट ने खाद्य सुरक्षा के क्षेत्र में भारत और भूटान के बीच समझौते पर हस्ताक्षर को मंजूरी दी।

  • कैबिनेट ने भारत-मध्य पूर्व यूरोप आर्थिक गलियारे के सशक्तिकरण और संचालन के लिए सहयोग पर भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच अंतर-सरकारी फ्रेमवर्क समझौते को मंजूरी दी।

  • कैबिनेट ने दिल्ली मेट्रो चरण-IV परियोजनाओं के दो कॉरिडोर (i) लाजपत नगर - साकेत जी ब्लॉक 8.385 किमी और (ii) इंद्रलोक - इंद्रप्रस्थ 12.377 कि.मी को मंजूरी दे दी है।

  • कैबिनेट ने भारत से भूटान को पेट्रोलियम, तेल, स्नेहक (पीओएल) और संबंधित उत्पादों की सामान्य आपूर्ति पर भारत और भूटान के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी दी।

कैबिनेट मीटिंग में किए गए फैसले के बारे में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक तक 8.4 किलोमीटर का मेट्रो कॉरिडोर बनाया जाएगा। इसमें 8 स्टेशन होंगे और यह पूरी एलेवेटेड लाइन होगी। इंद्रप्रस्थ से इंद्रलोक लाइन 12.4 किलोमीटर लंबी होगी। इसमें करीब 11.4 किलोमीटर लंबा हिस्सा एलेवेटेड होगा और करीब 1 किलोमीटर का हिस्सा अंडरग्राउंड होगा। इस पूरे कॉरिडोर में 10 स्टेशन होंगे। इनमें 9 स्टेशन एलेवेटेड होंगे और एक अंडरग्राउंड स्टेशन होगा। अनुराग ठाकुर ने बताया कि इन दोनों मेट्रो कॉरिडोर को बनाने में कुल 8400 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। इनका काम मार्च 2029 तक पूरा कर लिया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT