राम लाल कॉलेज में व्हाट्सएप पर आई बम की धमकी वाली कॉल RE
दिल्ली

Bomb Threat Call: दिल्ली के राम लाल आनंद कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी

दिल्ली विश्वविद्यालय के राम लाल आनंद कॉलेज के कर्मचारियों को गुरुवार को एक व्हाट्सएप कॉल मिली जिसमें कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। जिसके बाद यहां हड़कंप मच गया।

Author : Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • DU के राम लाल कॉलेज में व्हाट्सएप पर आई बम की धमकी वाली कॉल।

  • आनन फानन में खाली करवाया गया पूरा कॉलेज।

  • शख्स ने खुद को बताया पाकिस्तानी।

दिल्ली, भारत। दिल्ली विश्वविद्यालय के राम लाल आनंद कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद यहां हड़कंप मच गया। बता दें, दिल्ली विश्वविद्यालय के राम लाल आनंद कॉलेज के कर्मचारियों को गुरुवार को एक व्हाट्सएप कॉल मिली जिसमें कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। जिसके बाद इसकी जानकारी कर्मचारी द्वारा वरीय अधिकारियों को दी गई।

बता दें कि, यह धमकी भरा कॉल कॉलेज स्टॉफ के नंबर पर 9 बजे के आसपास एक वाट्सऐप (WhatsApp) कॉल के जरिये मिला, जिसमें कॉल करने वाला शख्स अपने आप को पाकिस्तान से कॉल की बात करता है और कहता है कि, कॉलेज कैंपस में बम रखा हुआ है। कॉल मिलने के तुरंत बाद स्टॉफ ने कॉलेज प्रशासन को सूचित किया और पुलिस को सूचना दी गयी, जिस समय बम की कॉल मिली उस समय कॉलेज में क्लासेस चल रही थी। जिसके बाद छात्र-छात्राओं आनन-फानन में घर भेजा गया और पूरे कॉलेज परिसर को खाली कराया गया। वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी फायर की टीम एवं बम स्कवायड की टीम मौके पर पहुंचकर कैंपस की तलाशी करने लगी, लेकिन अभीतक कुछ नहीं मिला।

फिलहाल, इस मामले में कॉलेज कैंपस को खाली कराकर पुलिस एवं तमाम एजेंसियां जांच कर रही है। आज के सभी क्लासेस को सस्पेंड कर दिया गया है। मगर छात्रों में अब तक डर का माहौल है।

इस बारे में बात करते हुए डीसीपी दक्षिण पश्चिम रोहित मीना ने बताया कि, दिल्ली विश्वविद्यालय के राम लाल आनंद कॉलेज के स्टाफ को सुबह करीब 9:34 बजे बम की धमकी वाली कॉल मिली। तुरंत, पुलिस एम्बुलेंस, बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) और बम निरोधक टीमों (बीडीटी) के साथ कॉलेज पहुंची और छात्रों को बाहर निकाला गया। तलाश और जांच की जा रही है, अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT