BJP संसदीय दल की बैठक Raj Express
दिल्ली

अविश्वास प्रस्ताव पर विपक्ष के सवालों का सामना करने से पहले BJP संसदीय दल की बैठक

अविश्वास प्रस्ताव पर बहस से पहले BJP संसदीय दल की बैठक, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पार्टी सांसद जेपी नड्डा समेत कई नेता मौजूद रहे।

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की रणनीति तैयार करने भाजपा संसदीय दल की बैठक

  • संसदीय दल की बैठक में PM मोदी भी रहे मौजूद

  • सदन नियमों के अनुसार चलता है, हंगामे से नहीं: अनुराग ठाकुर

दिल्‍ली, भारत। संसद के मानसून सत्र के 14वें दिन सदनों में सियासी बहस से पहले सत्ता और विपक्ष बैठक कर रणनीति तैयार कर नहे है। आज मंगलवार को मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा होगी। ऐसे में विपक्ष के सवालों का सामना करने की रणनीति तैयार करने भाजपा संसदीय दल की बैठक हुई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पार्टी सांसद जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री मौजूद रहे।

भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर का बयान :

इसी बीच केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर का बयान आया, जिसमें उन्‍होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा- मैं बस इतना कहना चाहूंगा कि कांग्रेस का हाथ 'न्यूजक्लिक' के साथ, 'न्यूजक्लिक' के ऊपर चीन का हाथ। राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए और बताना चाहिए कि राजीव गांधी फाउंडेशन ने चीन से पैसा कैसे लिया गया और इसका इस्तेमाल कहां किया गया। उन्हें इस बात के लिए माफ़ी मांगनी चाहिए कि चीन न्यूज़क्लिक को फंड देता है तो उन्होंने उसका समर्थन क्यों किया। उन्हें देश को बताना चाहिए कि फंडिंग करने वाले लोग कौन हैं और ऐसी क्या मजबूरी थी कि कांग्रेस 'न्यूज़क्लिक' के साथ खड़ी दिखी।

कुछ राजनीतिक दल के नेताओं को झूठ बोलने की आदत है। शायद, वे भूल गए कि संसद के अंदर यह नहीं चलता। सदन नियमों के अनुसार चलता है, हंगामे से नहीं। वे जितना चाहें देश को गुमराह करने की कोशिश कर सकते हैं, लेकिन लोकसभा और राज्यसभा दोनों में इनकी पोल खुल गई है।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

बता दें कि, लोकसभा में आज से अविश्वास प्रस्ताव पर शुरू हो रही चर्चा तीन दिनों तक चलेंगी। इसके बाद 10 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्ष के सवालों के जवाब देंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT