भाजपा सांसद Ajay Nishad कांग्रेस में शामिल हुए, टिकट कटने से थे नाराज RE
दिल्ली

भाजपा सांसद Ajay Nishad कांग्रेस में शामिल हुए, लड़ सकते हैं चुनाव

Author : Shreya N

हाइलाइट्स:

  • दो बार मुजफ्फरपुर से रह चुके हैं सांसद।

  • इस बार भाजपा ने काटी टिकट।

BJP MP Ajay Nishad Joins Congress: मुजफ्फरपुर, बिहार। मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) से भाजपा सांसद अजय निषाद (Ajay Nishad) ने आज भाजपा से इस्तीफा देकर कांग्रेस की सदस्यता ले ली है। 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा ने मुजफ्फरपुर से उनका टिकट काटा था। इससे नाराज सांसद ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन में मुजफ्फरपुर की सीट कांग्रेस के हिस्से में आई है। ऐसे में अजय निषाद (Ajay Nishad) कांग्रेस में शामिल होकर अपनी सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं। 

दो बार के सांसद है अजय निषाद

अजय निषाद 2014 और 2019 में लगातार दो बार मुजफ्फरपुर से भाजपा सांसद रह चुके हैं। इस बार उनकी जगह मुकेश सहानी की पार्टी विकासशील इन्सान पार्टी छोड़कर आए डॉ. राजभूषण चौधरी निषाद (Dr. Raj Bhushan Choudhary Nishad) को टिकट दी गई है। यह फैसला जनता के फीडबैक के आधार पर लिये जाने की बात कही गई है। हालांकि 2019 के लोकसभा चुनावों में अजय निषाद (Ajay Nishad) ने डॉ. राजभूषण चौधरी को 4 लाख से ज्यादा वोटों से हराया था। ऐसे में उन्होंने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता छोड़ दी और कुछ ही घंटों बाद कांग्रेस में शामिल हो गए।

कहा बीजेपी ने छल किया

अपने भाजपा छोड़ने की जानकारी अजय निषाद (Ajay Nishad) ने एक्स के माध्यम से दी। उन्होंने पोस्ट करके कहा कि- “आदरणीय जेपी नड्डा जी और बीजेपी के द्वारा छल किये जाने से छुब्ध होकर मैं पार्टी के सभी पद के साथ प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूँ।”

कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व का किया आभार

भाजपा की सदस्यता छोड़ने के बाद, अजय निषाद कांग्रेस में शामिल हो गए। पार्टी की सदस्यता लेने के बाद, उन्होंने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद किया। इसके अलावा अजय निषाद (Ajay Nishad) ने कहा कि, वे कांग्रेस को मजबूत करने का पूरा प्रयास करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT