हाइलाइट्स :
भाजपा ने CM के खिलाफ की LG और ईडी से शिकायत।
22 मार्च को हुई थी सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी।
BJP Protest In Delhi Demanding Resignation Of CM Arvind Kejriwal : नई दिल्ली। भाजपा और आम आदमी पार्टी की लड़ाई में दिल्ली का पारा चढ़ा हुआ है। एक ओर सीएम की गिरफ्तारी को गलत बताते हुए आप कार्यकर्ता पीएम आवास का घेराव करने निकले है वहीं दूसरी ओर भाजपा नेता और कार्यकर्ता दिल्ली में सीएम केजरीवाल से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि, 'अरविंद केजरीवाल को इस्तीफा देना होगा।' उत्पाद शुल्क नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने सीएम को गिरफ्तार किया था।
ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने पर सीएम ने इस्तीफा नहीं दिया था बल्कि जेल से ही सरकार चलाने का निर्णय लिया था। सीएम केजरीवाल ने ईडी की कस्टडी में रहते हुए दो आदेश भी पारित कर दिए हैं। एक आदेश स्वास्थ और दूसरा आदेश जल विभाग से जुड़ा है। ईडी की कस्टडी से आदेश पारित करने पर बीजेपी ने विरोध किया था।
प्रदर्शन करते हुए बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि, ''वे शराब घोटाले से ध्यान भटकाना चाहते हैं। आम आदमी पार्टी के नेता कहते रहते हैं कि, उन्हें (जेल से) आदेश मिल रहे हैं...अरविंद केजरीवाल ईडी की हिरासत से ड्रामा कर रहे हैं। मैंने उप राज्यपाल और ईडी निदेशक को लिखित शिकायत दी है कि, उन्होंने जो झूठा पत्र पेश किया है, उस पर कार्रवाई की जानी चाहिए। गैंगस्टर और रंगदारी मांगने वाले जेल से गिरोह संचालित करते हैं उसी तरह वे सीएम कार्यालय को संचालित करना चाहते हैं... अरविंद केजरीवाल जैसा भ्रष्टाचारी सीएम नहीं बना रह सकता। उन्हें इस्तीफा देना होगा।"
दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि, ''दिल्ली के सीएम भ्रष्ट और बेईमान हैं और उन्होंने दिल्ली की जनता को लूटा है। हम उनका इस्तीफा मांगने सचिवालय जा रहे हैं...सरकार जेल से नहीं चल सकती। AAP के चरित्र की तरह, सीएम द्वारा जारी आदेश भी फर्जी हैं। अरविंद केजरीवाल को सीएम पद से इस्तीफा देना होगा।''
सीएम अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने 22 मार्च को गिरफ्तार किया था। इसके पहले उन्हें पूछताछ के सिलसिले में 10 समन जारी हुए थे। सीएम केजरीवाल ने गिरफ्तारी से पहले दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर कर ईडी की कार्रवाई से सुरक्षा मांगी थी लेकिन कोर्ट ने ऐसा करने से मना कर दिया था। कोर्ट के आदेश के कुछ घंटे बाद ही सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी हो गई थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।