हाइलाइट्स
कालकाजी मंदिर में हुए हादसे पर B Praak स्तब्ध।
कहा- जान से बढ़कर कुछ भी नहीं।
मैं प्रार्थना करता हूं कि जिनको लगी है, वो सब ठीक हो।
Accident in Kalkaji Temple : दिल्ली के कालकाजी मंदिर में शनिवार को मशहूर सिंगर B Praak का शो आयोजित किया गया था। यहाँ शो के दौरान अचानक स्टेज ढह गया। हादसे में 1 की मौत और 17 से अधिक लोग घायल हो गए है। इस हादसे पर सिंगर B Praak ने दुःख जताते हुए कहा कि, ऐसा पहली बार हुआ है और मैंने ये सब पहली बार देखा बहुत भयाभय दृश्य था मैं अभी भी स्तब्ध (shocked) हूँ।
दरअसल, बीते दिन शनिवार को कालकाजी मंदिर में जागरण के दौरान स्टेज गिरने भगदड़ मच गई। इस घटना में एक महिला की मौत हो गई, और 17 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है। आयोजकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 337/304A/188 के तहत मामला दर्ज हुआ है। वहीं, इस घटना पर अब जागरण में परफॉर्म करने वाले गायक बी प्राक ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। गायक ने ऐसे आयोजनों में व्यवस्था बनाए रखने और उचित प्रबंधन की आवश्यकता पर बल दिया है।
मैं प्रार्थना करता हूं कि जिनको लगी है, वो सब ठीक हो :
बी प्राक ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर करते हुए घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा,मैनेजमेंट ने बहुत समझाया कि आप लोग पीछे हो जाएं पर आप सबका प्यार है, मां के लिए प्यार है, मेरे लिए प्यार है पर हमें आगे से बहुत ध्यान रखना है, बच्चों का, बुजुर्गों का, सभी लोगों का क्योंकि जान से बढ़कर कुछ भी नहीं है। इससे बढ़कर दुनिया में कुछ और हो भी नहीं सकता। हमने इसका बहुत ध्यान रखना है कि कभी जान पर ना आ पड़े। जब मां की इच्छा हुई तो हम फिर आएंगे, पर बहुत ध्यान रखना पड़ेगा। बहुत दुखी मन है मेरा, बहुत ज्यादा। क्योंकि ऐसा कभी होना नहीं चाहिए था और मैं यही प्रार्थना करता हूं कि जिनको लगी है, वो सब ठीक हो। मैनेजमेंट को आगे से बहुत ध्यान रखना है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।