2 नवंबर को केजरीवाल को गिरफ्तार कर जेल में डाल देगी ED: आतिशी Raj Express
दिल्ली

जानकारी मिल रही 2 नवंबर को केजरीवाल को गिरफ्तार कर जेल में डाल देगी ED: आतिशी

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

  • आतिशी का आरोप- भाजपा और प्रधानमंत्री AAP को खत्म करना चाहते हैं

  • CM केजरीवाल से प्रधानमंत्री डरते हैं: आतिशी

दिल्‍ली, भारत। आबकारी नीति मामले में दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज ED का समन मिले जाने पर आम आदमी पार्टी के नेता भड़के हुए है। दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ के लिए 2 नवंबर को बुलाया है। इस बीच आज मंगलवार को आप की वरिष्‍ट्र नेता एवं दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

भाजपा और प्रधानमंत्री पर लगाया AAP को खत्म करने का आरोप :

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल को ED द्वारा समन किए जाने पर दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने भाजपा और प्रधानमंत्री AAP को खत्म करने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री मोदी CM केजरीवाल से डरते हैं का दावा किया है। मंत्री आतिशी ने कहा, "जानकारी मिल रही है कि 2 नवंबर को जब अरविंद केजरीवाल ईडी के सामने पेश होंगे तो ईडी उन्हें गिरफ्तार कर जेल में डाल देगी। भाजपा और प्रधानमंत्री AAP को खत्म करना चाहते हैं। अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी इसलिए नहीं होगी कि उनके खिलाफ कोई मामला है, बल्कि इसलिए गिरफ्तार किया जाएगा क्योंकि प्रधानमंत्री उनसे डरते हैं। उन्हें पता है कि कोई लोकप्रिय नेता है जो खुलकर बोलता है Modi जी के ख़िलाफ़, तो वो अरविंद केजरीवाल हैं।''

CBI ED को misuse करने का किस्सा अरविंद केजरीवाल पर ख़त्म नहीं होगा। इसके बाद INDIA Alliance के नेताओं को पीछे जाएगी, जहां जहां भाजपा जीत नहीं पाती। - हेमंत सोरेन - तेजस्वी यादव - पिनरयी विजयन - स्टालिन ये भारत में लोकतंत्र ख़त्म करने की साज़िश है। लेकिन मोदी जी को बता दूँ, हम आख़िरी साँस तक लड़ेंगे।
आतिशी

तो वहीं, आगे उन्‍होंने यह भी कहा कि, BJP MP मीनाक्षी लेखी ने संसद में ही विपक्ष के एक नेता को धमकी दी थी कि ED द्वारा जेल भेजे जाने का नंबर आपका है उन्हें कैसे पता कि ED-CBI क्या investigation कर रही है ? ED के इन आरोपों को supreme Court ने कल के Order में ख़ारिज किया-

  1. दिनेश अरोड़ा ने मनीष जी को 2 Crore की रिश्वत दी

  2. मनीष जी ने 45 करोड़ की रिश्वत लेकर Goa चुनाव में मनी लाउंड्रिंग की

  3. मनीष जी ने 100 करोड़ की रिश्वत ली

Supreme court ने कहीं भी नहीं कहा कि 338 करोड़ मनीष जी को या AAP को गये हैंED के हाथ में PMLA ऐसा हथियार है जो बिना सुबूत के किसी को भी जेल में डाल सकता है इसलिए कल के ऑर्डर में सुप्रीम कोर्ट द्वारा सभी आरोप ख़ारिज करने के बाद भी मनीष जी को बेल नहीं मिली

बता दें कि, दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित उत्पाद शुल्क नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश होने के लिए समन जारी किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT