दिल्ली, भारत। देश के कई राज्यों में कोरोना का महाविस्फोट होने से बड़ी तादाद में नए केस सामने आ रहे हैं। तो वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण की गति तेज होने के मद्देनजर दिल्ली में सख्ती कड़ी की जा रही है। इस बीच अब यह खबर सामने आई है कि, दिल्ली में सभी प्राइवेट दफ्तर पूरी तरह बंद करने का आदेश जारी हुआ है।
निजी दफ्तर पूरी तरह से बंद :
दरअसल, दिल्ली में कोविड-19 की लहर के चलते दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की मीटिंग हुई, जिसमें कोविड की नई गाइडलाइंस जारी कर राजधानी में नए प्रतिबंध लागू किए गए है। इस दौरान डीडीएमए अपने संशोधित दिशानिर्देशों में कहा है कि, ''दिल्ली में सिर्फ छूट की श्रेणी में आने वाले लोगों को छोड़ कर सभी निजी कार्यालय बंद रहेंगे। वर्क फ्रॉम होम का पालन किया जाएगा। सभी रेस्तरां और बार बंद रहेंगे, टेकअवे की अनुमति।''
बता दें कि, अबतक के प्रतिबंधों के हिसाब से निजी दफ्तरों में 50% क्षमता के साथ काम हो रहा था, लेकिन अब सिर्फ Exempted Category/Essential Services के प्राइवेट दफ्तरों को छूट देकर सभी निजी दफ्तरों को बंद करने के आदेश दे दिए गए हैं।
शहर के रेस्तरां और बार भी बंद के निर्देश :
इसके अलावा दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी आदेश के तहत शहर के रेस्तरां और बार बंद करने का भी निर्देश दिया गया है। बहरहाल, रेस्तरां को घर पर भोजन पहुंचाने की सुविधा देने की अनुमति है। इसके अलावा लोग रेस्तरां से पैक कराकर भोजन ले जा सकते हैं।
तो वहीं, कुछ दिन पहले ही दिल्ली में कोरोना के वर्तमान हालातों के बारे में जानकारी देने के साथ ही दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह बताया था कि, ''देश में कोरोना की तीसरी लहर और दिल्ली में पांचवीं लहर आ चुकी है।''
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।