AIIMS Delhi Remain Open Raj Express
दिल्ली

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर आधे दिन भी बंद नहीं होंगे OPD, AIIMS Delhi ने वापस लिया निर्णय

AIIMS Delhi Remain Open : इसके पहले AIIMS Delhi ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आधे दिन की छुट्टी घोषित की थी।

Author : gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • केंद्र के निर्णय के अनुपालन में जारी हुआ था आदेश।

  • मरीजों की सुविधा के लिए वापस लिया गया निर्णय।

  • एम्स भुवनेश्वर ने की है आधे दिन की छुट्टी की घोषणा।

नई दिल्ली। AIIMS Delhi ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आधे दिन की छुट्टी करने के अपने निर्णय को वापस ले लिया है। AIIMS Delhi द्वारा शनिवार को केंद्र सरकार के आदेश अनुसार आधे दिन की छुट्टी घोषित की गई थी जिसे रविवार को कैंसल कर दिया गया है। पहले जारी आदेश में आउटपेशेंट डिपार्टमेंट को दोपहर 2:30 बजे तक बंद रखने का आदेश दिया गया था लेकिन अब OPD पूरे दिन मरीजों की सेवा के लिए खुला रहेगा। इसके अलावा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर एम्स भुवनेश्वर ने आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है।

रविवार को एम्स दिल्ली द्वारा आदेश जारी कर कहा गया है कि, "रोगियों को किसी भी असुविधा से बचाने और रोगी देखभाल की सुविधा के लिए नियुक्ति के साथ बाह्य रोगी विभाग (OPD) खुला रहेगा। सभी महत्वपूर्ण ​​देखभाल सेवाएँ चालू रहेंगी। सभी केंद्रों के प्रमुखों, विभागों के प्रमुखों, इकाइयों और शाखा अधिकारियों से अनुरोध है कि, वे इसे अपने अधीन काम करने वाले सभी कर्मचारियों के ध्यान में लाएँ।"

दरअसल केंद्र सरकार द्वारा अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्रतिष्ठा के अवसर पर पूरे देश में आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की गई थी। केंद्रीय सरकारी कार्यालयों, केंद्रीय संस्थानों और केंद्रीय औद्योगिक प्रतिष्ठानों पर यह आदेश लागू होगा। सरकार द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि, कर्मचारियों की भावना और उनके अनुरोध के कारण, केंद्र सरकार ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पूरे भारत में 22 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे तक आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है।

केंद्र के इसी आदेश के अनुपालन में एम्स दिल्ली ने भी आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की थी जिसे आज वापस ले लिया गया है। एम्स दिल्ली में देश ही नहीं विदेश से भी लोग इलाज के लिए आते हैं ऐसे में आधे दिन की छुट्टी होने से गंभीर मरीजों के लिए परेशानी खड़ी हो सकती थी। इस सभी चिंताओं को ध्यान में रखते हुए एम्स दिल्ली ने अपने निर्णय को वापस ले लिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT