Ayodhya Ram Mandir के प्राण प्रतिष्ठा का वीडियो शेयर कर बोले PM- यह सालों तक हमारी यादों में अंकित रहेगा Raj Express
दिल्ली

Ayodhya Ram Mandir के प्राण प्रतिष्ठा का वीडियो शेयर कर बोले PM- यह सालों तक हमारी यादों में अंकित रहेगा

अयोध्या का राम मंदिर आम लोगों के लिए खुला, बड़ी तादाद में देश भर से लोग पहुंच रहे है। इस बीच PM नरेंद्र मोदी ने प्राण प्रतिष्ठा का वीडियो शेयर कर कही ये बात...

Author : Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • राम मंदिर में दर्शन के लिए आज भारी भीड़ उमड़ी

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम लला के प्राण प्रतिष्ठा का वीडियो शेयर किया

  • इस समय ‘त्रेतायुग’ की झलक देखने को मिल रही है: मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास

दिल्‍ली, भारत। अयोध्या में बने भगवान राम के भव्‍य मंदिर आम लोगों के लिए खुल गया है। आज सुबह से यहां बड़ी तादाद में देश भर से लोग अयोध्या पहुंचे है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार को अयोध्‍या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्‍स पर शेयर किया। साथ ही कैप्‍शल लिखकर यह बात कही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्‍स पर लिखा- हमने कल यानी 22 जनवरी को अयोध्या में जो देखा, वह आने वाले कई सालों तक हमारी यादों में अंकित रहेगा।

इसके अलावा आज श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा, ”प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या नगरी दिव्य दिख रही है…इस समय ‘त्रेतायुग’ की झलक देखने को मिल रही है. अयोध्या श्रद्धालुओं के जत्थों से भर गई है.. .यहां पहले दिन दर्शन के लिए इतने लोग मौजूद हैं कि आज सभी लोग दर्शन नहीं कर पाएंगे…4000 संतों की टोली भी आई है…आज अयोध्या नगरी ‘राममय’ है।”

अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ी हुई है। व्यवस्था न बिगड़े, इसलिए दर्शनार्थियों की चैकिंग फिर शुरू की गई है। मिली जानकारी के अनुसार, रात 3 बजे से ही दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। रामलला के दर्शन के लिए कई राज्यों से लोग आए हुए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT