Two Gates of Delhi Metro station Closed Raj Express
दिल्ली

AAP Protest : दिल्ली के लोक कल्याण मेट्रो स्टेशन, पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय स्टेशन के दो गेट बंद

AAP Protest : शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के पीएम आवास 'घेराव' करेगी।

Author : Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • आम आदमी पार्टी आज करेगी पीएम आवास 'घेराव'।

  • DMRC ने सुरक्षा दृष्टि से बंद किये मेट्रो स्टेशन के गेट।

  • दिल्ली पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा।

AAP Protest : दिल्ली। शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के पीएम आवास 'घेराव' करेगी। इसके विरोध के मद्देनजर पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के बाहर पुलिस की तैनाती के साथ सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं आप के प्रोटेस्ट को देखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने कहा कि, सुरक्षा कारणों से लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन, पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 3 और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 5 पर प्रवेश और निकास (Entry and Exit) अगली सूचना तक बंद रहेगा।

पुलिस उपायुक्त, देवेश कुमार महला ने कहा, (AAP को विरोध प्रदर्शन के लिए) कोई अनुमति नहीं दी गई है। हमने कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीएम आवास और पटेल चौक मेट्रो स्टेशन पर पर्याप्त तैनाती की है। किसी भी मार्च या प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी। कोई रूट डायवर्जन नहीं किया गया।

पुलिस उपायुक्त देवेश कुमार महला ने आगे कहा कि, सबकुछ को ध्यान में रखते हुए हमने पीएम आवास और अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सुरक्षा तैनात की है। दिल्ली मेट्रो स्टेशन में चढ़ने और उतरने पर कोई प्रतिबंध नहीं है। आज नई दिल्ली क्षेत्र में 50 गश्ती वाहन मौजूद हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT