Sanjay Singh ने Jay Shah से कहा- क्रिकेट का बल्ला भी पकड़ना आता है क्या? Raj Express
दिल्ली

Sanjay Singh ने Jay Shah से कहा- क्रिकेट का बल्ला भी पकड़ना आता है क्या?

Author : Shreya N

हाइलाइट्स:

  • पीएम मोदी पर दोस्तो का साथ देने के आरोप लगाए।

  • संजय सिंह ने भाजपा पर लगाए परिवारवाद के आरोप।

  • आप नेता ने अग्निवीर योजना पर साधा निशाना।

दिल्ली। लोकसभा चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद Sanjay Singh ने भारतीय जनता पार्टी पर परिवारवाद का आरोप लगाया। मीडिया को दिये बयान में संजय सिंह ने भाजपा और PM Narendra Modi पर अपने परिवार और दोस्तों का पक्ष लेने की भी बात कही। साथ ही Amit Shah के बेटे Jay Shah के BCCI चेयरमैन होने पर और अग्निवीर योजना पर भी प्रश्न उठाए। 

जय शाह पर उठाए सवाल

संजय सिंह ने अग्निवीर योजना के तहत 17 साल की उम्र में जवानों की भर्ती और 21 साल में रिटायरमेंट के मुद्दे को फिर छेड़ा और BCCI के सचीव जय शाह पर निशाना साधा- “अमित शाह के बेटे को क्रिकेट का बल्ला पकड़ना आता है? BCCI के चेयरमैन बने हुए हैं। और हमारे घर के बेटे 17 साल की उम्र में जवान बनेंगे और 21 साल में रिटायर हो जाएंगे।”

मोदी जी को 73 साल में तीसरी बार मौका चाहिए- संजय सिंह

इसके अलावा Sanjay Singh ने अग्निवार योजना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को भी घेरा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73 साल की उम्र में पीएम पद के दावेदार होने पर सवाल उठाए। संजय सिंह ने कहा- “मोदी जी को 73 साल में तीसरी बार मौका चाहिए और 21 साल का जवान रिटायर होकर घर पर बैठेगा। ये लोग घोर परिवारवादी हैं। अपने परिवार और दोस्तों को बढ़ाने के अलावा ना PM मोदी के पास कोई काम है, ना अमित शाह के पास, ना भाजपा के पास कोई काम है।”

इसके अलावा संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर देश की संपत्ति लूटकर अपने दोस्तों को देने का भी आरोप लगाया। संजय सिंह ने कहा- “हम अपने देश का भविष्य बनाना चाहते हैं मोदी और अमित शाह अपने दोस्तों का भविष्य बनाना चाहते हैं। हम देश के लिए काम कर रहे हैं वे दोस्त के लिए काम कर रहे हैं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT