AAP Leader Atishi Taunt On BJP Raj Express
दिल्ली

BJP करवा रही ईडी, सीबीआई, आईटी और चुनाव आयोग के माध्यम से झूठे आरोप दर्ज - AAP नेता आतिशी

AAP Leader Atishi Taunt On BJP : मनी ट्रेल पर बात करते हुए आतिशी ने कहा, 'शराब कारोबारी की साउथ लॉबी से 55 करोड़ रुपये बीजेपी के खाते में गए।'

Author : gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • शराब घोटाला मामले में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी।

  • आतिशी ने की भाजपा अध्यक्ष को गिरफ्तार किए जाने की मांग।

AAP Leader Atishi Taunt On BJP : दिल्ली। 'बीजेपी ईडी, सीबीआई, आईटी और भारत के चुनाव आयोग जैसी एजेंसियों के माध्यम से AAP और उसके नेता अरविंद केजरीवाल के खिलाफ झूठे मामले दर्ज करती है।' यह बात दिल्ली सरकार की मंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी (Atishi) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कही है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में आतिशी ने मनी ट्रेल में एक भी पैसा न मिलने पर ईडी की कार्रवाई पर सवाल उठाए।

आप नेता आतिशी (Atishi) ने कहा कि, "ED इस तथाकथित शराब घोटाले में मनी ट्रेल की जांच कर रही है। ईडी को अभी भी मनी ट्रेल की जांच में आय का एक पैसा भी नहीं मिला है। सुप्रीम कोर्ट ने लगातार ED से पूछा है कि, मनी ट्रेल का संबंध AAP से कहां है? लेकिन ED के पास इसका कोई जवाब नहीं है। जस्टिस संजीव खन्ना ने कहा है कि, मनी ट्रेल साबित नहीं हुआ है, लेकिन यह बहस का विषय है की पैसे का कोई लेन-देन नहीं होने के बाद भी आप नेताओं को इस मामले के तहत गिरफ्तार किया गया है।''

आतिशी (Atishi) ने आगे कहा कि, "BJP ईडी, सीबीआई, आईटी और भारत के चुनाव आयोग जैसी एजेंसियों के माध्यम से आप और उसके नेता अरविंद केजरीवाल के खिलाफ झूठे मामले दर्ज करती है। गोवा का मामला भी ऐसा ही था जब ईसीआई ने बीजेपी की शिकायत पर अरविंद केजरीवाल को भेजा था लेकिन कल गोवा कोर्ट ने मामले को बेबुनियाद बताते हुए खारिज कर दिया। मैं बीजेपी से कहना चाहती हूं कि, अगर वे राजनीतिक तौर पर आप का सामना करना चाहते हैं तो एजेंसियों के पीछे छिपकर नहीं बल्कि सामने आकर चुनाव लड़ने की कोशिश करें।"

मनी ट्रेल पर बात करते हुए आतिशी (Atishi) ने कहा कि, ''21 मार्च 2024 को पहली बार शराब घोटाले में मनी ट्रेल के सबूत सामने आए हैं। ईडी ने कुछ नहीं किया क्योंकि यह मनी ट्रेल शराब व्यापारी शरत रेड्डी से बीजेपी के खाते में जा रही है...शराब कारोबारी की साउथ लॉबी से 55 करोड़ रुपये बीजेपी के खाते में गए। ईडी बीजेपी को इसका आरोपी कब बनाएगी, मैंने ईडी से पूछा, बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा को कब समन मिलेगा, कब छापेमारी होगी उस पर और कब उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा?”

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT