दिल्ली, भारत। देश में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण जारी है। इस बीच कोरोना संक्रमण के मामलों में आ रही कमी को देखते हुए अब कई राज्यों में बंद स्कूलों को दोबारा खोले जाने की प्रक्रिया शुरू हो रही है। इसी कड़ी में आज 5 फरवरी से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 9वीं और 11वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल फिर से खुल गए हैं।
स्कूलों का जायजा लेने पहुंचे दिल्ली के शिक्षा मंत्री :
इस दौरान दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया स्कूलों का जायजा लेने पहुंचे। यहां दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने एक सरकारी स्कूल 'राजकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय' में पहुंचकर छात्रों से मुलाकात की और इसके बाद उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ये बात कही-
मुझे खुशी है आज 9वीं और 11वीं के बच्चे भी स्कूल लौट आएं हैं। 15 दिन पहले 10वीं और 12वीं के बच्चे स्कूल आ गए थे। मैं इनके चेहरे पर खुशी देख सकता हूं और स्कूल खोल करके हम स्वयं और देश को ये विश्वास दिलाना चाहते हैं कि लाइफ पटरी पर लौट रही है।दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया
ज़िंदगी में रौनक़ लौट आई है :
दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा- स्कूलों में आज 9वीं और 11वीं के बच्चे भी लौट आए हैं..ज़िंदगी में रौनक़ लौट आई है। ज़िंदगी को वापस पटरी पर लाने के लिए हम 'द ज़ीरो कोरोना केस डे' का इंतज़ार नहीं कर सकते हमें सावधानी से लेकिन कोरोना की चुनौती के बीच ही ज़िंदगी की रौनक़ वापस लानी है..और आज देखिए- ये हो रहा है।
जल्द शुरू होगी नर्सरी एडमिशन की प्रक्रिया :
बता दें कि, इससे पहले यानी 2 फरवरी को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने निजी स्कूलों के प्रिंसिपलों और अधिकारियों के साथ बातचीत में कहा था, “हम तुरंत नर्सरी एडमिशन को खोलने की प्रक्रिया शुरू करेंगे। इस बार कोविड की वजह से थोड़ी देर हो गई। हम उम्मीद करते हैं कि जल्द ही बाकी स्कूल भी खुल जाएंगे।”
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।