हाइलाइट्स :
घने कोहरे का रेल-हवाई सेवाओं पर असर
कुल 53 फ्लाइट्स को कैंसिल किया गया
टी कम होने से कई ट्रेनें देरी से चल रही एवं कई ट्रेन रद्द की गई
दिल्ली, भारत। कड़ाके की ठंड पड़ रही है, साथ ही घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे लोगों का हाल बेहाल है एवं रेल-हवाई सेवाओं पर भी असर पड़ रहा है। दरअसल, घने कोहरे ने कई ट्रेनों, हवाई सेवाओं और सड़क यातायात की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से सामने आई जानकारी के अनुसार, घने कोहरे के चलते उड़ानों में देरी की सूचना है।
बुधवार को दिल्ली में कोल्ड डे की स्थिति है, यहां न्यूनतम तापमान गिरकर 3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन का कहना है कि, घने कोहरे से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय लगभग 120 उड़ानें प्रभावित हुई। इसके अलावा कुल 53 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं। इसके अलावा राजधानी में विजिबिलिटी कम होने के चलते कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं तो कई रद्द कर दी गई हैं।
मंगलवार को रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत और हावड़ा-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस सहित लगभग 30 ट्रेनें देरी से चली, जिससे कई यात्री नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर फंस गए, इनमें ज्यादातर ट्रेनें 6 घंटे से ज्यादा लेट थी। यह कोहरे से प्रभावित ट्रेनों की लिस्ट-
ट्रेन संख्या 12413 अजमेर-कटरा पूजा एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 22437 प्रयागराज-आनंद विहार एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 12225 आजमगढ़-दिल्ली जंक्शन कैफियत एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 12801 पुरी-निजामुद्दीन पुरूषोत्तम एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 12451 कानपुर-नई दिल्ली श्रमशक्ति एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 12427 रीवा-आनंद विहार एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 20171 रानी कमलापति- निज़ामुद्दीन वंदे भारत
ट्रेन संख्या 12301 हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 12309 राजेंद्र नगर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 12313 सियालदह-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी
ट्रेन संख्या 12423 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 12426 जम्मूतवी-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 22691 बेंगलुरु-निजामुद्दीन राजधानी
ट्रेन संख्या 12266 जम्मूतवी- दिल्ली सराय रोहिल्ला दुरंतो
ट्रेन संख्या 12273 हावड़ा-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।