Delhi Weather: दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश Social Media
भारत

Delhi Weather: दिल्ली-NCR के कई इलाकों में हुई झमाझम बारिश, लोगों को मिली गर्मी से राहत

Delhi Weather: दिल्ली एनसीआर में लंबे इंतजार के बाद 30 जून की सुबह तेज बारिश के कारण गर्मी से राहत मिली है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है।

Author : Sudha Choubey

Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में पिछले कुछ दिनों से गर्मी के साथ उमस से लोग काफी परेशान हैं। लोग बेसब्री से उत्तर भारत में मानसून के पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में दिल्ली एनसीआर में लंबे इंतजार के बाद 30 जून की सुबह तेज बारिश के कारण गर्मी से राहत मिली है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि राजधानी में आज और आने वाले दिनों में अच्छी बारिश होगी।

बता दें कि, जून महीने के आखिरी दिन आखिरकार मॉनसून दिल्ली-एनसीआर में पहुंच ही गया है। आज गुरुवार सुबह से ही इन क्षेत्रों में बादल छाए रहे और जमकर बारिश हुई। इधर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अब से कुछ देर पहले देश के कई राज्यों में मौसम से जुड़ा पूर्वानुमान जारी किया है।

30 से 40 किलोमीटर की गति से चलेगी हवाएं:

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, आज 30 जून या कल 1 जुलाई तक मानसून का आगमन हो सकता है। अगले तीन दिनों में राजधानी के अलग-अलग इलाकों में बारिश होगी। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है। इसे देखते हुए मौसम विभाग की और से ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग ने बताया कि, आज पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, बिहार, कोंकण, गोवा और कर्नाटक के तटीय क्षेत्रों में बहुत बारिश होने का पूर्वानुमान है।

दिल्ली-एनसीआर और गाजियाबाद-फरीदाबाद में झमाझम बारिश:

आज दिल्ली और एनसीआर के अलग-अलग भागों में मूसलाधार बारिश हुई है। दिल्ली के आसपास नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी आसमान में बादल छाए रहने के बाद जमकर बारिश हुई। पूर्वानुमान है पूरे क्षेत्र में आज अच्छी बारिश होगी। एक तरफ जहां दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग भागों तेज बारिश देखने को मिला वहीं, दिल्ली-एनसीआर में लगातार बारिश से ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT