दिल्ली : शहीन बाग का रास्ता खुला Social Media
भारत

दिल्ली : शाहीन बाग का रास्ता खुला

दिल्ली विधानसभा के नतीजे आते ही शाहीन बाग का रास्ता खुल चुका है। अब दिल्ली की जनता का आवागमन में होगी सहजता। जानिए कहां से कहां तक का रास्ता खोला गया है...

Author : Rishabh Jat

राज एक्सप्रेस। दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आते ही नोएडा से दिल्ली जाने वाला यमुना का पुल जो बीते दो महीनों से शाहीन बाग के प्रदर्शन के चलते बंद था, इसे खोल दिया गया है। इसके जरिए नोएडा के ओखला बर्ड सेंचुरी से कालिंदी कुंज तक जाना आसान होगा। हालांकि इससे आगे अगर जाना हो तो मदनपुर खादर गांव की संकरी गलियों से ही गुजरना पड़ेगा। फिर भी इस सड़क के खुलने को शाहीन बाग का रास्ता खुलने की पहली कड़ी के रूप में देखा जा रहा है।

दिल्ली यूपी बॉर्डर पर एमसीडी के टोल कर्मचारी थे इससे काफी उत्साहित, क्योंकि बीते दो महीनों से इस सड़क पर कोई भी कमर्शियल वाहन नहीं गुजर पा रहा था। ट्रैफिक पूरी तरह से बंद था, नोएडा की तरफ से सड़क को खोल दिया गया है। शाहीन बाग प्रदर्शन स्थल जाने वाली सड़क अभी भी बंद है, यहां दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवान देखे जा सकते हैं।

बता दें, नोएडा ओखला बर्ड सेंचुरी से खोले गए रास्ते का असर फिलहाल शाहीनबाग धरने प्रदर्शन पर नहीं पड़ने जा रहा। मुख्य रास्ता बंद होने की वजह से भले ही नोएडा की तरफ से यमुना ब्रिज खोल दिया गया हो, लेकिन जो भी ट्रैफिक दिल्ली जाएगा उससे छोटी और तंग सड़कों से गुजरना पड़ेगा। शाहीन बाग प्रदर्शन स्थल से अंदर जाने की इजाजत किसी भी वाहन को नहीं है। इस से दिल्ली की जनता को फिलहाल कुछ राहत तो जरूर मिलेगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT