राज एक्सप्रेस। देश में कोरोना कई बुरे बदलाव लेकर आया था, जबकि, इस साल में कोरोना टीकाकरण जैसे कई अच्छे बदलाव हुए हैं। वहीं, अब अप्रैल का महीना भारतवासियों के जीवन में कई बड़े बदलाव लेकर आने वाला है क्योंकि, 1 अप्रैल 2021 से देशभर में कई वस्तुएं महंगी हो जाएंगी। वहीं, इसी 1 अप्रैल से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे की शुरुआत भी की जाएगी। जिससे इस रूट पर आने जाने वालों को काफी सुविधा मिलेगी।
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे की शुरुआत :
दरअसल, देशभर को पिछले साल के दौरान कई बड़ी सौगाते मिली है। वहीं, अब अप्रैल से देशवासियों को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे की सौगात मिलने वाली है। क्योंकि, 27 मार्च 2021 तक एक्सप्रेसवे का पूरा हो जाएगा। वर्तमान समय में एक्सप्रेसवे पर लूप, अंडरपास और मुख्य सड़क पर डिवाइडर बनाने का काम बहुत तेजी से चल रहा है। इतना ही नहीं, इस एक्सप्रेसवे का मुख्य निर्माण कार्य अंतिम दौर में पहुंचने चुका है और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने एक्सप्रेसवे को यातायात की मंजूरी के लिए फाइल को सड़क एवं परिवहन मंत्रालय की तरफ बढ़ा दिया है। इस फ़ैल के तहत अथॉरिटी की तरफ से विधिवत तरह से एक्सप्रेसवे को खोलने का समय 1 अप्रैल 2021 से रखने की मांग की है। इस फ़ाइल में NHAI ने अन्य कई और बातें भी कहीं हैं।
NHAI की फाइल :
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने अपनी फाइल में लिखा है कि, 'यदि मंत्रालय चाहे तो 27 मार्च के बाद भी एक्सप्रेसवे को यातायात के लिए खोला जा सकता है। क्योंकि एक्सप्रेसवे से जुड़े सभी कार्य होली से पूर्व पूरे कर लिए जाएंगे। ऐसे में होली पर भी एक्सप्रेसवे खोले जाने की संभावना है। वर्तमान समय में एक्सप्रेसवे के दूसरे और चौथे चरण में निर्माण कार्य चल रहा है। दूसरे चरण के तहत यूपी गेट से डासना के बीच एबीईएस अंडरपास और लालकुआं लूप की एक साइड बंद है। बाकी सभी अंडरपास खोल दिए गए हैं। महरौली गांव में सर्विस रोड बनाने का काम अंतिम दौर में है।'
दिल्ली की तरफ से चढ़ने वाली लेन :
NHAI का लक्ष्य एबीईएस अंडरपास 27 मार्च तक खोलने का है, जबकि लालकुआं लूप पर बुलंदशहर से दिल्ली की तरफ से चढ़ने वाली लेन को 20 मार्च तक खोल दिया जाएगा। इस चरण में एक्सप्रेसवे की छह लेन को रिजर्व करने के लिए डिवाइडर लगाने के काम जारी है जो कि, अगले दो दिन में पूरा हो जाएगा। इनके अलावा सर्विस रोड का काम भी 25 मार्च तक पूरा हो जाएग और यह अंतिम रूप से तैयार हो जाएगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।