गाजीपुर लैंडफिल मामले पर दिल्ली सरकार हुई सख्त Social Media
भारत

गाजीपुर लैंडफिल मामले पर दिल्ली सरकार हुई सख्त, जुर्माना लगाने के दिए निर्देश

पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में लैंडफिल साइट पर लगी आग को बुझाने का काम अब भी जारी है। अब इस मामले में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने घटना की जांच का आदेश दिया है।

Sudha Choubey

Ghazipur Landfill Fire: पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में लैंडफिल साइट पर बीते दिन सोमवार को लगी भीषण आग को बुझाने का काम अब भी जारी है। गाज़ीपुर लैंडफिल साइट पर आज बुधवार को भी घना धुआं दिखाई दे रहा है। कूड़े के ढेर में लगी आग से निकलने वाला धुंआ आनंद विहार से लेकर इंदिरापुरम तक फैल गया है, जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कतें आ रही हैं। अब इस मामले में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को घटना की जांच करने आदेश दिया है।

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कही यह बात:

गाज़ीपुर लैंडफिल साइट में लगी आग पर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि, "लगभग 400 वर्ग मीटर तक आग लगी और फैल गई। 48 घंटे हो गए लेकिन आग बुझने के बाद भी गैस और धुआं निकल रहा है। CPCB ने निर्देश दिया था कि, उस लैंडफिल साइट के चारों तरफ बाउंड्री की जाए, लेकिन अब तक बाउंड्री का काम पूरा नहीं हुआ।"

एमसीडी पर 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाए: गोपाल राय

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि, "रिपोर्ट के आधार पर जो उल्लंघन देखा गया उसे देखते हुए डीपीसीसी को निर्देश दिया गया है कि, एमसीडी पर 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाए और उस दौरान जो कर्मचारी और अधिकारी ड्यूटी पर थे उनकी लापरवाही को देखते हुए उन पर कार्रवाई की जाए।"

गोपाल राय ने आगे कहा कि, "दिल्ली में और जगह इस तरह आग लगने की घटनाएं न हों इसके लिए हमने पर्यावरण विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। 4 अप्रैल को सचिवालय में पर्यावरण विभाग, राजस्व, PWD, DDA, MCD, NDMC, दमकल विभाग, दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड की संयुक्त बैठक बुला रहे हैं।"

बता दें कि, बीते दिन सोमवार को गाजीपुर लैंडफिल साइट के डंपिंग यार्ड में दोपहर को आग लग गई, जिसके बाद वहां इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी। आग इतना भीषण था, जिसको बुझाने के बाद गैस और धुआं निकल रहा है। जिसके कारण उसके आसपास रहने वाले लोगों को सांस लेने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

जानकारी के लिए बता दें कि, इससे पहले साल 2020 के नवंबर में भी भीषण आग लगने की घटना सामने आई थी। उस समय भी इसके धुंए ने लोगों को काफी परेशान किया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT