PM मोदी और PM किशिदा के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता Priyanka Sahu -RE
भारत

दिल्ली: PM मोदी और जापानी PM किशिदा के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा भारत दौरे पर है, इस दौरान उन्‍होंने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के बाद हैदराबाद हाउस में PM मोदी से मुलाकात की।

Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा भारत दौरे पर है, इस दौरान उन्‍होंने आज सोमवार को सबसे पहले दिल्ली में राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की और राजघाट पर आगंतुक पुस्तिका पर हस्ताक्षर किया। इस मौके पर जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा को महात्मा गांधी की जीवनी पर लिखी गई पुस्तकें भेंट की गई।

हैदराबाद हाउस में जापानी PM की PM मोदी से मुलाकात :

इसके बाद राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली के हैदराबाद हाउस में जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। यहां दोनों नेताओं के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई। इस दौरान दोनों देशों के नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत की गई है।

बता दें कि, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा अपने दौरे के दौरान भारत में करीब 27 घंटे बिताएंगे। तो वहीं, वह एक थिंक टैंक के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे, इस दौरान वे अपने संबोधन के मौके पर मुक्त हिंद प्रशांत क्षेत्र के लिए अपनी योजनाओं का खुलासा करेंगे। साथ ही मुक्त हिंद प्रशांत महासागर क्षेत्र के लिए भारत की बढ़ती भूमिका पर अपने विचार रख सकते है। मालूम हो कि, इससे पहले PM फुमियो किशिदा पिछले साल 2022 में भी भारत की आधिकारिक यात्रा की थी। तो वहीं, क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए जापान के विदेश मंत्री योशीमासा हयाशी तीन मार्च को कुछ घंटों के लिए भारत आये थे। इस दौरान विदेश मंत्री योशीमासा हयाशी और भारतीय विदेश मंत्री डाक्टर एस जयशंकर के बीच द्विपक्षीय बैठक में जापानी पीएम और भारतीय पीएम के बीच होने वाली शिखर वार्ता की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT