लद्दाख, भारत। भारत में एक तरफ कोरोना वायरस के संकटकाल की आफत से केंद्र सरकार की टेंशन बढ़ी है, तो वहीं इसी दौरान अब पूर्वी लद्दाख में LAC पर गलवान घाटी में भारत-चीन की सेनाओं के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है।
रक्षा मंत्री की तीनों सेनाओं के साथ बैठक :
भारत के चीन के साथ लाईन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर जारी तनातनी के बीच आज भारतीय सेना के एक अफसर और 2 जवानों की शहदत के बाद केंद्र की मोदी सरकार एक्शन में आ गई है। वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत समेत तीनों सशस्त्र सेनाओं के प्रमुखों और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बैठक की।
इसके अलावा ये बात भी सामने आई है कि, चीन की सेना के साथ हुए विवाद पर सेना के अफसर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को फीडबैक दे रहे हैं एवं विदेश मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय के अफसर भी पूरे हालात पर नजर बनाए हुए हैं। सूत्राें के मुताबिक, LAC पर उपजे हालातों के मुद्दे को लेकर रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं।
आर्मी चीफ ने टाला अपना दौरा :
LAC पर उपजे हालातों के चलते आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे ने भी पठानकोट मिलिट्री स्टेशन का अपना दौरा टाल दिया है।
बता दें कि, आज भारत-चीन सीमा पर भारतीय सेना और चीन के आर्मी के बीच संघर्ष हुआ, जिसमें भारतीय सेना के एक अफसर समेत 2 जवान शहीद हुए हैं। इसके अलावा चीन को भी इस झड़प में नुकसान पहुंचा है, उसके सैनिक भी मारे गए है और कुछ घायल हुए हैं तथा भारत-चीन सीमा पर 45 साल यानी 1975 के बाद ऐसे हालात बने हैं, जब भारत के जवानों की शहादत हुई है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।