राज एक्सप्रेस। दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। दिल्ली में बढ़ते कोरोना के कहर के बीच DDMA द्वारा एक अहम फैसला लिया गया है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में अब मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। बता दें, इसी महीने की शुरुआत में डीडीएमए ने सार्वजनिक जगहों पर से मास्क की अनिवार्यता खत्म कर दी थी।
बैठक में ये लोग रहे मौजूद:
डीडीएमए (DDMA) की बैठक में दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे। मीटिंग के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की स्थिति की भी समीक्षा की जाएगी।
मास्क नहीं पहनने पर लगेगा जुर्माना:
बता दें कि, राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामलों में तेजी को देखते हुए आज यानी बुधवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने आज यानी 20 अप्रैल को एक अहम बैठक की। इस दौरान दिल्ली में सार्वजनिक जगह पर मास्क को अनिवार्य करने का फैसला किया गया। इस आदेश के बाद अब मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।
बंद नहीं होंगे स्कूल:
वहीं अधिकारियों ने बताया कि, डीडीएमए ने बैठक में निर्णय लिया है कि, स्कूल नहीं बंद होंगे, लेकिन एक नए एओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग सिस्टम) के तहत काम किया जायेगा। इसके बाद मास्क पहनने को अनिवार्य कर दिया गया है। इसके साथ ही समाजिक दूरी और अस्पताल की तैयारियों पर भी बैठक में चर्चा की गई।
दिल्ली-एनसीआर सहित कई इलाकों में बढ़ रहें हैं कोरोना के मामले:
जानकारी के लिए बता दें कि, दिल्ली-एनसीआर सहित गाजियाबाद के कई इलाकों में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। नोएडा के कई स्कूलों में छात्रों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्कूलों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। वहीं अगर दिल्ली में कोरोना वायरस के आंकड़ों की बात करें, तो दिल्ली में बीते दिन मंगलवार को कोविड-19 के 632 नए मामले आए, जबकि संक्रमण दर 4.42 प्रतिशत दर्ज की गई है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।