Daily curfew in Ahmedabad from tomorrow at 9 pm Syed Dabeer Hussain - RE
भारत

अहमदाबाद में कल से हर रात लागू रहेगा 'दैनिक कर्फ्यू'

गुजरात: कोरोना के मामले में अहमदाबाद का नाम भी पड़े पैमाने पर शामिल है। इन हालातों को देखते हुए गुजरात सरकार ने अहमदाबाद में 'कर्फ्यू' लगाने का फैसला किया है। हालांकि, ये कर्फ्यू पूरे दिन नहीं रहेगा।

Author : Kavita Singh Rathore

अहमदाबाद। भारत में आज कोरोना का आंकड़ा 88 लाख से ऊपर पहुंच चुका है। देश के कुछ राज्यों में कोरोना बहुत तेजी से अपने पैर पसार रहा है। इन राज्यों में शामिल गुजरात में भी कोरोना संक्रमण की स्थिति काफी गंभीर है। राज्य के कोरोना से ज्यादा प्रभावित शहरों में गुजरात की राजधानी अहमदाबाद का नाम भी पड़े पैमाने पर शामिल हैं। इन हालातों को देखते हुए गुजरात सरकार ने अहमदाबाद में 'कर्फ्यू' लगाने का फैसला किया है। हालांकि, ये कर्फ्यू पूरे दिन नहीं रहेगा।

गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में लगा कर्फ्यू :

दरअसल, गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ता नजर आता देख गुजरात सरकार द्वारा आज यानि गुरुवार को बड़ा ऐलान करते हुए कल से यानि 20 नवंबर से रात 9 बजे के बाद 'कर्फ्यू' लगाने की घोषणा कर दी है। यानि कल से अहमदाबाद शहर में रात 9 बजे से सुबह के 6 बजे तक 'दैनिक कर्फ्यू' लागू रहेगा। बताते चलें, अपने राज्य की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए अब कोई भी राज्य सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाने को लेकर विचार नहीं कर पा रहा है। इसलिए ही अहमदाबाद में भी सम्पूर्ण लॉकडाउन न लगाते हुए रात के समाय 'दैनिक कर्फ्यू' लगाने का फैसला लिया गया है, यानि कल से अहमदाबाद में हर दिन रात 9 बजे के बाद से सभी कुछ बंद रहेगा।

कब तक लागू रहेगा कर्फ्यू :

बताते चलें, अहमदाबाद में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए गुजरात सरकार ने यह फैसला तब तक के लिए लिया गया है जब तक गुजरात में कोरोना की स्थिति में कुछ सुधार नहीं आ जाता। सरकार की तरफ से अहमदाबाद वासियों को घर में रहने की सलाह दी गई है। साथ ही कहा गया है यदि बहुत जरूरी काम हो तब ही घर से निकले। जबकि, हाल ही में गुजरात सरकार ने राज्यों में स्कूल खोलने को लेकर फैसला लिया था। बता दें, अहमदाबाद में रात के 9 बजे से सुबह के 6 बजे तक का कर्फ्यू लागू रहने तक कोई भी समूह में नहीं खड़े हो सकेगा और न ही बिना किसी जरूरी काम के घर से निकल सकेगा।

अतिरिक्‍त मुख्‍य सचिव ने बताया :

अतिरिक्‍त मुख्‍य सचिव डॉ राजीव गुप्‍ता ने बताया कि, 'गुजरात के मुख्‍यमंत्री विजय रूपाणी के निर्देश पर अहमदाबाद में रात्रि कर्फ्यू 20 नवंबर से आगामी सूचना तक लागू रहेगा। अहमदाबाद के स्‍पेशल कोविड-19 हॉस्‍पिटल में 900 अतिरिक्‍त बेड की व्‍यवस्‍था की गई है। सरकारी अस्‍पतालों में अतिरिक्‍त 300 चिकित्‍सक व 300 मेडिकल छात्र तैनात किए गए हैं। सरकार ने अतिरिक्‍त एंबुलेंस व जांच केंद्र भी खोले हैं।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT