मछुआरे अपनी नावों को चेन्नई बीच पर ढंकते हुए Social Media
भारत

चक्रवाती तूफान 'निवार' तेजी से बढ़ रहा तमिलनाडु और पुड्डुचेरी के तटों की ओर

चेन्नई, तमिलनाडु : बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से के ऊपर पिछले तीन घंटों से केन्द्रित चक्रवाती तूफान 'निवार' अभी भी बना हुआ है।

Author : राज एक्सप्रेस

चेन्नई, तमिलनाडु। बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से के ऊपर पिछले तीन घंटों से केन्द्रित चक्रवाती तूफान 'निवार' अभी भी बना हुआ है। बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में यह पुड्डुचेरी के पूर्व-दक्षिण-पूर्व से लगभग 410 किलोमीटर और चेन्नई के दक्षिण-पूर्व से 450 किलोमीटर की दूरी पर केंद्रित है।

मौसम विभाग कार्यालय ने मंगलवार को एक बुलेटिन जारी कर कहा कि अगले 24 घंटों के दौरान तूफान और तेज हो सकता है और अगले 12 घंटों में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम और उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ सकता है।

मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान निवार अगले 24 घंटों में कराईकल और मामल्लपुरम के बीच तमिलनाडु और पुड्डुचेरी के तटीय इलाकों को पार कर सकता है। इस कारण बुधवार शाम को पुड्डुचेरी के आसपास के तटीय इलाकों में 100 से 110 किमी प्रति घंटे की गति से हवा और 120 किमी प्रति घंटे की गति से आंधी आने के साथ-साथ भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के उप महानिदेशक एस बालचंद्रन ने यहां बताया कि तांबरम में पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक ज्यादा बारिश दर्ज की गयी जो मंगलवार सुबह 08.30 बजे खत्म हुयी। नुंगमबक्कम और एमजीआर नगर में भी जोरदार और काफी देर तक बारिश हुयी। उनके मुताबिक तटीय जिलों में कई जगहों और कुछ आंतरिक स्थानों पर बुधवार सुबह तक मध्यम बारिश होगी।

श्री बालचंद्रन ने कहा, "चेन्नई में लगातार बारिश होगी और यहां एक या दो क्षेत्रों में बहुत तेज गति के साथ भारी बारिश होगी। इसके अलावा कराईकल, नागपट्टिनम और मइलादुथुराई में भी यही स्थिति रहेगी। यहां एक या दो जगहों बहुत ज्यादा और भारी बारिश होगी। इसी तरह तिरुवल्लुर, चेन्नई, कांचीपुरम, चेंगलपेट, विल्लुपुरम, कुड्डलोर, तंजावुर और तिरुवरूर जैसे जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होगी। बुधवार को पुडुचेरी, कुड्डलोर, मइलादुथुराई, अरियालुर, कल्लुकुरिची, पेरम्बलुर, विल्लुपुरम और तिरुवन्नमलाई जिलों में एक या दो जगहों पर बहुत तेज और भारी होगी। तिरुवूर, कांचीपुरम, चेन्नई और तिरुवल्लुर में 80 से 90 किमी की गति से हवाएं चल सकती हैं। बुधवार रात से बीच-बीच में 100 किमी प्रति घंटे की गति से आंधी भी आ सकती है।''

मोदी ने तमिलनाडु और पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री से तूफान पर की चर्चा

मोदी ने तमिलनाडु और पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री से तूफान पर की चर्चा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चक्रवाती तूफान 'निवार' की स्थिति से निपटने की तैयारी कर रहे तमिलनाडु और पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्रियों से मंगलवार को फोन पर बात कर मौजूदा स्थिति की समीक्षा की।

श्री मोदी ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी को फोन कर तूफान के मद्देनजर राज्य सरकार की ओर से की जा रही तैयारियां और एहतियात के तौर पर उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु सरकार को हर संभव मदद और सहयोग का आश्वासन दिया है।

श्री मोदी ने स्वयं ट्वीट कर भी इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्वीटर पर कहा, ''तमिलनाडु के मुख्यमंत्री श्री ई के पलानीस्वामी और पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री श्री वी नारायणसामी से बात कर चक्रवाती तूफान निवार की मौजूदा स्थिति का जायजा लिया। उन्हें केन्द्र सरकार से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। मैं तूफान प्रभावित इलाकों में रह रहे लोगों के सुरक्षित और सकुशल होने की कामना करता हूं।"

गौरतलब है कि भीषण चक्रवाती तूफान निवार बुधवार शाम को तमिलनाडु के मल्लापुरम और पुड्डुचेरी के कराईकल तट से टकरायेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT