15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों को कोविड का टीम तीन जनवरी से : मोदी Raj Express
भारत

15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों को कोविड का टीका तीन जनवरी से : मोदी

कोरोना के नए संस्करण ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच भारत ने 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए कोविड टीकाकरण अभियान शुरू करने की घोषणा कर दी है।

Author : News Agency, राज एक्सप्रेस

नई दिल्ली। कोरोना के नए संस्करण ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच भारत ने 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए कोविड टीकाकरण अभियान शुरू करने की घोषणा कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रिसमस और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर शनिवार रात टेलीविजन पर राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में यह घोषणा करते हुए कहा कि बच्चों के लिए टीकाकरण का अभियान सोमवार तीन जनवरी से शुरू किया जाएगा। श्री मोदी ने यह घोषणा भी की कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में लगे को कोरोना वॉरियर्स और स्वास्थ्यकर्मियों के लिए एहतियातन बूस्टर डोज देने की शुरुआत 10 जनवरी सोमवार से की जाएगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को भी आवश्यकता के अनुसार डॉक्टर की सलाह पर 10 जनवरी से एहतियातन बूस्टर डोज दी जाएगी। श्री मोदी ने कहा कि भारत में जल्द नाक से दी जाने वाली नोजल ड्रॉप और डीएनए वैक्सीन भी उपलब्ध होने जा रही है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी की जयंती के मौके पर ये घोषणा करते हुए देशवासियों से अफवाहों तथा डर फैलाने वालों से सावधान रहने को कहा। उन्होंने कहा कि भारत में जन सहयोग से दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान चलाया है और देश में कोरोना का मुकाबला करने के लिए संसाधन और सुविधाएं पर्याप्त हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT