हाइलाइट्स
देश में कोविड के नए वेरियंट से 4 लोगों की मौत।
कई देशों को WHO ने जारी की एडवाइजरी।
India COVID Cases : देश में एक बार फिर से कोरोना के लौटने के संकेत मिल रहे है। देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना के मौत के साथ एक्टिव केस के मामले सामने आ रहे है। ऐसे में WHO ने एडवाइजरी जारी करते हुए सभी लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक पांच मौतें हुईं - चार केरल में, जहां कोविड उप-संस्करण जेएन.1 के एक्टिव केस की पुष्टि की गई थी और एक उत्तर प्रदेश में। देश में कुल कोविड केसलोएड के 4.50 करोड़ (4,50,04,816) मामले।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में रविवार को कोविड के 335 नए मामले सामने आए हैं। वर्तमान में देश में कोविड के कुल 1,701 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं। भारत का COVID-19 केसलोएड 4.50 करोड़ (4,50,04,816) है।
WHO ने जारी की नई एडवाइजरी
कोविड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारत समेत कई देशों को अलर्ट रहने की चेतावनी दी है। WHO ने एडवाइजरी जारी करते हुए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी है। संगठन ने सभी प्रभावित देशों को कड़ी निगरानी और टेस्टिंग जारी रखने को कहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वैश्विक स्वास्थ्य निकाय की कोविड-19 तकनीकी प्रमुख डॉ. मारिया वान का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो कोविड के कारण और उससे बचाव के बारे में संक्षेप में बता रही हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।