भारत में कोरोना से मिलेगी आजादी-जल्द लॉन्च होने वाली है वैक्सीन Social Media
भारत

भारत में कोरोना से मिलेगी आजादी-जल्द लॉन्च होने वाली है पहली वैक्सीन

भारत में कोरोना वैक्सीन का इंतजार खत्म, भारतीयों के लिए राहत भरी खबर, उम्मीद है 15 अगस्त को देश में बनी पहली स्वदेशी कोरोना की वैक्सीन COVAXIN लॉन्च हो सकती है।

Priyanka Sahu

भारत। दुनियाभर में फैली घातक महामारी COVID-19 का कहर पूरी दुनिया में देखा जा रहा है। ऐसे में तमाम देश इस खतरनाक कोरोना वायरस का इलाज खोजने व वैक्सीन तैयार करने के लिए में जुटे हुए हैं। इसी बीच अब भारत में कोरोना से बचने के लिए स्वदेशी वैक्सीन बनाने को लेकर एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है, जो भारत में जल्द ही इस तारीख को लॉन्च होने वाली है।

15 अगस्त को लॉन्च COVAXIN :

कोरोना महामारी के खिलाफ भारत भी अपनी वैक्सीन बनाने के प्रयास में जुटा एवं अब कोरोना वैक्सीन का इंतजार भी खत्म होने ही वाला है, क्योंकि खुशखबरी यह है कि, भारत में स्वतंत्रता दिवस वाले दिन यानी 15 अगस्त को देश में बनी पहली कोरोना वैक्सीन 'कोवाक्सिन' (COVAXIN) लॉन्च हो सकती है, जो भारत के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है। देश में बनी पहली स्वदेशी कोरोना वैक्सीन हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक और आईसीएमआर की तरफ से इस वैक्सीन की लॉन्चिंग 15 अगस्त को बेहद संभव है। इसे फार्मास्यूटिकल कंपनी भारत बायोटेक द्वारा तैयार किया गया है।

देश में बनी पहली स्वदेशी कोरोना की वैक्सीन COVAXIN को हैदराबाद के जीनोम वैली के बीएसएल 3 हाई कंटेनमेंट फैसिलिटी में तैयार किया गया। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया, सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने पहले और दूसरे चरण का ह्यूमन ट्रायल शुरू करने की मंजूरी दे दी है।

आईसीएमआर ने जारी किया पत्र:

आईसीएमआर ने भारत की अग्रणी वैक्सीन निर्माता कंपनी भारत बायोटेक जिसने कोरोना पर प्रभावी वैक्‍सीन 'कोवाक्सिन' (COVAXIN) बना ली है, उसे एक पत्र लिखकर कोविड-19 वैक्सीन की मानव परीक्षण प्रक्रिया को फास्क ट्रैक विधि से पूरा करने के लिए कहा है।

भारत बायोटेक और आईसीएमआर की तरफ से वैक्सीन लॉन्चिंग संभव है, इसके लिए आईसीएमआर की ओर से पत्र भी जारी हुआ है, इसके मुताबिक, 7 जुलाई से ह्यूमन ट्रायल के लिए इनरोलमेंट शुरू हो जाएगा, इसके बाद अगर सभी ट्रायल सही हुए थे, तो आशा है 15 अगस्त तक कोवैक्सीन को लॉन्च किया जा सकता है, सबसे पहले भारत बायोटेक की वैक्सीन मार्केट में आ सकती है।

आईसीएमआर डीजी बलराम भार्गव ने स्वदेशी कोरोना वैक्सीन की परीक्षण प्रक्रिया को जल्द पूरा करने के लिए भारत बायोटेक और मेडिकल कॉलेजों के प्रमुख जांचकर्ताओं को एक पत्र लिखा है।

भारत द्वारा विकसित पहला स्वदेशी वैक्सीन :

इस पत्र में यह भी लिखा है कि, "यह भारत द्वारा विकसित किया जा रहा पहला स्वदेशी वैक्सीन है और सर्वोच्च प्राथमिकता वाली परियोजनाओं में से एक है, जिसे सरकार के सर्वोच्च स्तर पर मॉनिटर किया जा रहा है। इस वैक्सीन को SARS-CoV-2 से डेराइव किया गया है, जिसे ICMR-राष्ट्रीय संस्थान द्वारा अलग किया गया है। पुणे-आईसीएमआर और बीबीआईएल संयुक्त रूप से प्री-क्लिनिकल के साथ-साथ इस टीके के क्लीनिकल ट्रायल पर फिलहाल काम कर रहे हैं।"

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT