राज एक्सप्रेस। संसद के बजट सत्र (Budget session 2022) के दूसरे चरण में आज पेट्रोल और डीजल के दामों में एक बार फिर बढ़ा दिया गया है। यूपी समेत पांच राज्यों के चुनाव के बाद एलपीजी सिलेंडर गैस के साथ ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि के विरोध में कांग्रेस सांसदों ने संसद में गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया। हंगामे के चलते राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया था।
कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन:
बता दें कि, बजट सत्र की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस सांसदों ने मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कांग्रेस के सांसदों ने एलपीजी सिलेंडर गैस, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि को लेकर संसद में गांधी प्रतिमा के पास विरोध प्रदर्शन किया। इस मुद्दे को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी और पार्टी के कई अन्य सांसद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने एकत्र हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
कांग्रेस सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने दिया नोटिस:
वहीं कांग्रेस सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने रसोई गैस और ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर चर्चा के लिए राज्यसभा में नियम 267 के तहत निलंबन का नोटिस दिया है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कही यह बात:
वहीं प्रदर्शन से पहले राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कहा कि, "चुनाव के बाद पेट्रोल-डीज़ल और सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी होनी ही थी, चुनाव को लेकर इसे रोका गया था। नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बात करते हुए आगे कहा कि, चुनाव खत्म होने के बाद कीमतें बढ़ा दी गईं।"
जानकारी के लिए बता दें कि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में 50 रुपए की बढ़ोतरी की गई है, जिससे आम आदमी को बड़ा झटका लगा है। बीते दिन मंगलवार को लागू हो चुकी नई कीमतों के बाद दिल्ली में 899.50 रुपए से बढ़कर सिलेंडर के दाम 949.5 रुपए पहुंच गए हैं। ऐसे में विपक्षी दलों ने एक बार फिर से मोदी सरकार को महंगाई को लेकर घेरना शुरू कर दिया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।