Bharat Jodo Nyay Yatra Raj Express
भारत

Politics News : राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम बीजेपी और RSS का कार्यक्रम - राहुल गांधी

Bharat Jodo Nyay Yatra : न्याय यात्रा के तीसरे दिन राहुल गांधी ने नागालैंड की राजधानी कोहिमा में कहा कि 22 जनवरी का कार्यक्रम एक राजनीतिक कार्यक्रम बन गया है।

Himanshu Singh

हाइलाइट्स :

  • राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तीसरे दिन बीजेपी - RSS पर साधा निशाना।

  • धर्म निजी मामला है, कोई भी व्यक्ति मंदिर में जा सकता है।

  • इंडिया गठबंधन की सीट शेयरिंग में कोई दिक्कत नहीं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रहे हैं। यात्रा के तीसरे दिन नागालैंड की राजधानी कोहिमा में कहा कि 22 जनवरी का कार्यक्रम एक राजनीतिक कार्यक्रम बन गया है। हिन्दू धर्म के जो लीडर्स हैं, उन्होंने कहा है कि वो इस राजनीतिक कार्यक्रम में नहीं जा पाएंगे। आरएसएस और बीजेपी ने 22 जनवरी की इस कार्यक्रम को चुनावी कलेवर दे दिया है। इसी कारण कांग्रेस अध्यक्ष ने भी वहां जाने से इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि धर्म निजी मामला है। कोई भी व्यक्ति मंदिर में जा सकता है।

RSS और बीजेपी पर क्या बोले - राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने न्याय यात्रा के तीसरे दिन कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन का आयोजन पूरी तरह से राजनीतिक है और भाजपा और आरएसएस के इस कार्यक्रम पर कांग्रेस पार्टी का शामिल होने का कोई मतलब नहीं है। राहुल गांधी ने नागालैंड की राजधानी कोहिमा के नजदीक मोकोकचुंग में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन का कार्यक्रम पूरी तरह से भाजपा और आरएसएस का मंच बन गया है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम को राजनीतिक रंग दे दिया गया है और यह पूरी तरह से चुनावी रंग में रंग गया है, इसलिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होने का निर्णय लिया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि धर्म निजी मामला है। कोई भी व्यक्ति मंदिर में जा सकता है। कांग्रेस का कार्यकर्ता भी मंदिर में जा सकता है लेकिन कांग्रेस पार्टी भाजपा-आरएसएस के 22 जनवरी के मंदिर उद्घाटन के चुनावी मंच पर नहीं जाएगी।

'इंडिया' गठबंधन में सीट शेयरिंग में कोई दिक्कत नहीं'

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि 'इंडिया' गठबंधन के साथ सीटों के बंटवारे को लेकर किसी तरह की दिक्कत नहीं है और सभी दलों के साथ आसानी से सीटों के बंटवारे का काम कर दिया जाएगा। राहुल गांधी ने आगे कहा कि गठबंधन के दलों के बीच सीटों को लेकर कोई दिक्कत नहीं है। सीटों के बंटवारे का काम सौहार्दपूर्वक और जल्दी पूरा कर लिया जाएगा। आगे उन्होंने कहा कि गठबंधन के सभी दलों के साथ सीटों को लेकर तथा अन्य मुद्दों पर लगातार बातचीत चल रही है और कहीं कोई दिक्कत नहीं है, इसलिए उम्मीद है कि जल्द ही सीटों के बंटवारे का काम सौहार्दपूर्वक पूरा कर लिया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT