Anant Chaturdashi 2022 : भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को अनंत चतुर्दशी व्रत किया जाता है और इस बार अनंत चतुर्दशी आज 9 सितंबर को है। इस तिथि पर भगवान विष्णु की पूजा की जाती है और आज के दिन ही जहां-जहां विघ्नहर्ता, मंगलकर्ता भगवान गणपति विराजे हैं, उनका विसर्जन कर दिया जाएगा इस प्रकार गणेश उत्सव का समापन हो जाएगा।
गणेशोत्सव अनंत चतुर्दशी के दिन संपन्न :
गणेश चतुर्थी को शुरू हुआ गणेशोत्सव आज शुक्रवार को अनंत चतुर्दशी के दिन संपन्न हो जाएगा। अनंत चतुर्दशी का पर्व गणेश उत्सव का आखरी दिन होता है। इस मौके पर आज देश के कई नेताओं का अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाओं का संदेश ट्वीट के जरिए साझा किया है और देश व प्रदेशवासियों को अनंत चतुर्दशी की बधाई दी है।
CM योगी ने दी बधाई :
अनंत चतुर्दशी की सभी प्रदेश वासियों व भक्तों को हार्दिक बधाई एवं ढेरों शुभकामनाएं। भगवान श्री विष्णु सभी के लिए सहाय हों। उनकी कृपा से सभी को सुख-शांति, आरोग्यता व यश की प्राप्ति हो।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
आप समस्त प्रदेशवासियों को भगवान श्री हरि विष्णु के अनंत स्वरूप को समर्पित "अनंत चतुर्दशी" की हार्दिक शुभकामनाएं ! आज की तिथि में ही श्री गणपति प्रतिमा का विसर्जन भी पूरे विधि-विधान से किया जाता है। प्रभु कृपा से यह पावन तिथि आप सभी के जीवन में सुख एवं समृद्धि लेकर आए।उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
अभिप्रेतार्थसिद्ध्यर्थं पूजितो यः सुरासुरैः। सर्वविघ्नच्छिदे तस्मै गणाधिपतये नमः॥ अनंत चतुर्दशी के मंगलपर्व की आप सभी को अनंत शुभकामनाएं। दुखहर्ता-सुखकर्ता प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश की कृपा से सबका कल्याण हो।लाेकसभा स्पीकर ओम बिरला
बता दें, अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान विष्णु के अनंत रूप की पूजा-अर्चना की जाती है। अनंत चतुर्दशी को अनंत चौदस भी कहा जाता है। मान्यता है कि, इस व्रत काे करने व अनंत सूत्र को बांधने से आर्थिक, शारीरिक व मानसिक परेशानियों से मुक्ति मिलती है। साथ ही व्रत करने वाला व्यक्ति सभी सुखों को भोगने के बाद अंत में मोक्ष को जाता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।