जयपुर, भारत। हाल ही में खबर आई है कि, राजस्थान में गुर्जर आरक्षण आंदोलन के प्रणेता रहे कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला (Colonel Kirori Singh Bainsla) का आज गुरुवार को जयपुर के एक अस्पताल में निधन हो गया। किरोड़ी सिंह बैंसला लंबे समय से बीमार थे, उन्होंने गुरुवार को सुबह जयपुर में अपने आवास पर अंतिम सांस ली।
मिली जानकारी के अनुसार, किरोड़ी सिंह बैंसला लंबे समय से बीमार चल रहे थे। बैंसला की आज सुबह अचानक तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी, जिसके बाद उनके पुत्र विजय बैंसला उनको लेकर जयपुर के मणिपाल हॉस्पिटल गये थे। मगर डॉक्टरों ने वहां चैकअप के बाद बैंसला को मृत घोषित कर दिया। बता दें, वह दो बार कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके थे।
भाजपा सांसद भगीरथ चौधरी ने दी श्रद्धांजलि:
कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के निधन की जानकारी उनके बेटे विजय बैंसला ने दी है। सोशल मीडिया पर सभी लोग किरोड़ी सिंह बैंसला के निधन पर श्रद्धांजलि दे रहें हैं। वहीं अजमेर से भाजपा सांसद भगीरथ चौधरी ने अपने एक ट्वीट में कर्नल किरोड़ी सिंह जी बैंसला के निधन पर दुख व्यक्त किया है।
उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि, "कर्नल किरोड़ी सिंह जी बैंसला के निधन के समाचार दुःखद है। समाज सुधार एवं समाज को संगठित करने में आपका योगदान अविस्मरणीय रहेगा। ईश्वर दिवंगत आत्मा को आपने श्री चरणों में स्थान एवं परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!!"
उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा है, "कर्नल किरोड़ी_सिंह_जी_बैंसला के निधन के समाचार दुःखद है। समाज सुधार एवं समाज को संगठित करने में आपका अथक योगदान अविस्मरणीय रहेगा। भगवान दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान एवं परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति !!"
बता दें कि, किरोड़ी सिंह बैंसला सेना में कर्नल थे। सेवानिवृत्त के बाद उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया और गुर्जर आंदोलन को एक नई धार और पहचान दी। हालांकि, बाद में वे बीजेपी में शामिल हो गए थे। साल 2007 के दौरान राजस्थान में गुर्जरों को आरक्षण दिलाने के लिए उनके नेतृत्व में बड़ा आंदोलन किया गया। इसके अलावा बैंसला गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के प्रमुख भी थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।