UP: बाराबंकी में सड़क हादसे में गई 14 की जान Social Media
भारत

UP: बाराबंकी में सड़क हादसे में गई 14 की जान, CM योगी ने किया मुआवजे का ऐलान

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से एक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। इस हादसे के तहत बस और ट्रक की आमने-सामने से टक्कर हो गई। इस हादसे में 14 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है।

Author : Kavita Singh Rathore

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश। एक तरफ भारत के राज्य कोरोना का कहर झेल रहे हैं। वहीं, भारत में अन्य अलग गंभीर परिस्थितियां भी दिखाई दे रही हैं। इन परिस्थितियों में चाहें भारत में आई प्राकृतिक आपदा हो या फिर कोई गंभीर दुर्घटना। इस साल एक बार फिर कोरोना के साथ ही इतना कुछ भारत को देखना पड़ रहा है। ऐसे हालातों के बीच उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से एक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। इस हादसे में बस और ट्रक की आमने-सामने से टक्कर हो गई। इस हादसे में 14 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है।

कैसे हुआ हादसा :

दरअसल, भारत में अलग-अलग राज्यों में आये दिन एक्सीडेंट्स की खबरें सामने आरही हैं। ऐसे ही बीती देर रात उत्तर प्रदेश के उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में दिल्ली से बहराइच जा रही बस और दूसरी ओर से आ रहे ट्रक में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में 14 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है। जबकि, इस घटना में लगभग 30 लोगों के घायल होने की खबर है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घायल हुए यात्रियों को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बताया है कि, 'यह हादसा बाराबंकी के देवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बबुरिया गांव में आज सुबह लगभग 5:30 बजे हुआ।'

बस-ट्रक की पहचान करना मुश्किल :

खबरों की मानें, दिल्ली से बहराइच के लिए जा रही टूरिस्ट बस जैसे ही देवा कोतवाली क्षेत्र में किसान पथ पर बबुरिया गांव के पास पहुंची उसी समय सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गया। यह हादसा इतना भयानक था कि, बस और ट्रक दोनों की पहचान करना मुश्किल है और दोनों के टुकड़े टुकड़े हो गए। स्थानीय लोगों के कहना है कि, ये घटना जानवरों के अचानक बस के सामने आने के चलते घटी। पुलिस ने जैसे-तैसे बस और ट्रक को काटकर घायलों को निकाला। इस दौरान कई लोग मृत पाए गए। कई घायलों को भी जब जिला अस्पताल ले जाया गया वहां डॉक्टरों ने 9 लोगों को मृत घोषित कर दिया। मरने वालों में 5 साल से लेकर 58 साल तक के लोग शामिल हैं।

घायलों का कहना :

घायलों का कहना है कि, 'इस वक्त के हादसा हुआ, वह लोग नींद में थे। तभी अचानक ट्रक ने जोरदार टक्कर हुई और मौके पर चीख-पुकार मच गई। घायलों में ज्यादातर लोग दिल्ली में मजदूरी करते थे और गोंडा-बहराइच के निवासी थे। इन लोगों ने हादसे की दर्दनाक दास्तां बयां की है उसने सभी को हिला कर रख दिया है।'

मुख्यमंत्री योगी ने व्यक्त किया दुःख :

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जब इस हादसे की खबर मिली तो उन्होंने इस दुर्घटना में जन गवाने वाले लोगों के प्रति शोक व्यक्त किया साथ ही परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए हादसे में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद और राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मृतकों के परिवार को दो लाख और घायलों के परिवार को 50 हजार रूपये का मुआवजे देने का भी ऐलान किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT